धनबाद में अवैध खनन के दौरान कापासारा में चाल धंसी, तीन की मौत, कई घायल
जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गयी. उसके कारम कई लोग ऊपर से गिरे मलबे की चपेट में आ गये. उसमें चर्चा है कि तीन-चार लोग दब गये वहीं चार से पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गयी. मृतक व घायल सभी पश्चिम बंगाल के बजाये जाते हैं.
इसीएल मुगमा क्षेत्र की बंद कापासारा आउटसोर्सिंग में गुरुवार की देर शाम जोरदार आवाज के साथ चाल धंस जाने से उसमें दबकर कम से कम तीन लोगों की मौत होने की चर्चा है. वहीं चार-पांच लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है. सभी मृतक एवं घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. सभी दबे लोगों व घायलों को कोयला कटवाने वाले ठेकेदार निकाल कर ले भागे हैं. घायलों को गुपचुप तरीके से इलाज करवाया जा रहा है. हालांकि इसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर रही है. जहां मलबा गिरा है, वहां प्रबंधन द्वारा बैरिकेडिंगग करा दी गयी है. जानकारी के अनुसार कापासारा आउटसोर्सिंग के बिहार बंगाल धौड़ा की दक्षिण दिशा में दर्जनों की संख्या में लोग अवैध मुहाना में कोयला खनन कर कर रहे थे.
गुरुवार की देर शाम लगभग 7-8 बजे जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गयी. उसके कारम कई लोग ऊपर से गिरे मलबे की चपेट में आ गये. उसमें चर्चा है कि तीन-चार लोग दब गये वहीं चार से पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गयी. मृतक व घायल सभी पश्चिम बंगाल के बजाये जाते हैं, इसलिए घटना को दबा दिया गया. बताया जाता है कि इन दिनों परियोजना के आसपास भट्ठा खुल गया है. भट्ठा खुलने के बाद स्थानीय अवैध खनन कराने वाले ठेकेदार ने बंगाल से काफी संख्या में लोगों को कोयला काटने के लिए लाया है. लोगों का कहना है कि धनबाद के इसीएल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाता है तो बड़ी घटना घट सकती है.
प्रबंधन व पुलिस ने घटना से किया इंकार
इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक समीर अंसारी ने कहा कि दबने या मरने की कोई एसी घटना नहीं घटी है. बारिश के कारण ऊपर से मलबा गिरा है. जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है.
Also Read: IIT-ISM धनबाद के छात्रों के बीच अभिनेता अक्षय कुमार, मिशन रानीगंज फिल्म को किया प्रमोट