14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमचांच में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, कौन हैं कोडरमा में विस्फोटकों का अवैध कारोबार करने वाले?

झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला की पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. विस्फोटकों में 2,159 पीस पावर जेल जिलेटिन व 725 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर हैं. एक दिन पहले पिकअप वैन में लदे विस्फोटक मामले में गिरफ्तार वाहन के मालिक सह चालक मुमताज अंसारी (पिता सलामत मियां, निवासी मंझलानगर नवलशाही) की निदशानदेही पर यह बरामदगी हुई है.

डोमचांच : झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला की पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. विस्फोटकों में 2,159 पीस पावर जेल जिलेटिन व 725 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर हैं. एक दिन पहले पिकअप वैन में लदे विस्फोटक मामले में गिरफ्तार वाहन के मालिक सह चालक मुमताज अंसारी (पिता सलामत मियां, निवासी मंझलानगर नवलशाही) की निदशानदेही पर यह बरामदगी हुई है.

विस्फोटक के अवैध धंधे में डोमचांच निवासी महेश मेहता व तारकेश्वर मेहता का नाम सामने आया है. इनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता में दी. डोमचांच थाना में पत्रकारों से बाचतीत में एसपी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अवैध विस्फोटक का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि डोमचांच थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ जंगल से 23 सितंबर, 2020 को एक पिकअप वैन को पकड़ा गया था, जिसमें नौ पेटी पावर जेल लोड था. इस संबंध में कांड संख्या 100/20 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर 5 अक्टूबर, 2020 को वाहन चालक सह मालिक मुमताज अंसारी को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दुर्गा पूजा 2020 से पहले पूर्व रेलवे ने भी दी नयी ट्रेनों की सौगात, झारखंड, बिहार और बंगाल के लोगों को होगा फायदा

उसके बयान के आधार पर जब गोहदर गांव के आगे स्थित माइंस के बगल में तारकेश्वर मेहता के बने पक्के मकान में छापामारी की गयी, तो यहां दो बंद कमरे से आइडिल पावर जिलेटिन रड सात पेटी (1,400 पीस) व खुला पेटी में 159 पीस, स्टेरडाइन 901 पावर जेल जिलेटिन तीन पेटी (600 पीस) कुल 2,159 पीस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 29 बंडल कुल 725 पीस बरामद हुआ.

पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि पूर्व में इसी स्थान से तारकेश्वर मेहता के माइंस के बगल में बने दो कमरे से महेश मेहता द्वारा पावर जेल जिलेटिन पिकअप में लोड कराया गया था. महेश मेहता व तारकेश्वर मेहता के द्वारा यहां अवैध विस्फोटकों का भंडारण व व्यापार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस नयी बरामदगी को लेकर डोमचांच थाना में कांड संख्या 106/20 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.

Also Read: झारखंड के 90% बच्चों को नहीं मिलता पोषक आहार, 3.3 करोड़ में 1.3 करोड़ लोग गरीब, कैसे खत्म हो पीढ़ियों से चला आ रहा कुपोषण?

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें