Loading election data...

लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की आज आखिरी मौका, अंतिम सूची का प्रकाशन 22 को

कल ही दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. कल तक जिनके नाम जुड़ेंगे, वही अगले लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे. वैसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पूरे वर्ष आवेदन कर सकते हैं. यह साइट 365 दिन खुला रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2024 4:28 AM

इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या हटवाने के लिए 12 जनवरी को आखिरी मौका होगा. शुक्रवार रात 12 बजे तक कोई भी इच्छुक व्यस्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 12 जनवरी तक आवेदन लिया जाना है. बूथ स्तर पर यह काम लगभग पूर्ण हो चुका है. ऑनलाइन आवेदन अब भी आ रहे हैं. 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग जो अभी मतदाता नहीं हैं. अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं. वहीं अगर कोई अपना नाम किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराना चाहते हैं, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं. कल ही दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. कल तक जिनके नाम जुड़ेंगे, वही अगले लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे. वैसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पूरे वर्ष आवेदन कर सकते हैं. यह साइट 365 दिन खुला रहता है.

मतदान की प्रक्रिया से लोगों को जागरूक करने के लिए इवीएम प्रदर्शन शुरू

अनुमंडल पदाधिकारी सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के इआरओ उदय रजक तथा प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने आज अनुमंडल कार्यालय के सामने इवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इवीएम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. यह केंद्र लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने तक प्रभावी रहेगा. प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोक सभाआम चुनाव 2024 की, जब-तक घोषणा नहीं हो जाती, तब-तक जिला व अनुमंडल स्तर पर एक-एक इवीएम प्रदर्शन केंद्र आम नागरिक के लिए शुरू किया गया है. साथ ही जिले के सभी मतदान भवन तक पहुंचने के लिए छह एलइडी वैन इसके लिए तैयार किया जा रहा है, जो प्रत्येक गांव में घूम-घूम कर इवीएम और वीवीपैट के उपयोग सहित मतदान की प्रक्रिया से लोगों को जागरूक करेगी. जल्द ही एक और केंद्र नए समाहरणालय भवन में भी स्थापित होने जा रहा है.

Also Read: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व को लोकसभा चुनाव का सौंपा खाका, इतने सीटों पर की दावेदारी

Next Article

Exit mobile version