शहीद कुलदीप को दी गयी अंतिम विदाई
श्रीनगर में शहीद हुए कुलदीप उरांव का शनिवार को साहिबगंज में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. साहिबगंज स्थित पुश्तैनी जमीन (जैप नौ के पास) में उन्हें दफनाया गया.
शहादत को सलाम : जवानों ने 42 राउंड फायरिंग कर शहीद को दी श्रद्धांजलि
साहिबगंज : श्रीनगर में शहीद हुए कुलदीप उरांव का शनिवार को साहिबगंज में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. साहिबगंज स्थित पुश्तैनी जमीन (जैप नौ के पास) में उन्हें दफनाया गया.
शहीद के बेटे यस उरांव ने अंतिम संस्कार के अनुष्ठान पूरे किये. सीआरपीएफ के जवानों ने हथियार झुका कर और 42 राउंड फायरिंग कर शहीद को अंतिम सलामी दी. इससे पूर्व शहीद का पार्थिव शरीर रांची से हेलीकाॅप्टर से जैप-9 स्थित हेलीपैड पर पहुंचाया गया.
यहां सीआरपीएफ के डीजी आशु शुक्ला, आइजी राजकुमार, डीसी वरुण रंजन, राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी. वहीं सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने शहीद को सलामी दी. इस मौके पर शहीद के पिता घनश्याम उरांव, पत्नी वंदना उरांव व भाई प्रदीप उरांव को लोग ढाढस बंधा रहे थे.
शहीद का अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे अहले सुबह से ही शहीद के घर आजाद नगर जेल गेट के पास पहुंचने लगे थे. शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही जैप-09 से आवास पहुंचा, लोग भारत माता की जय, कुलदीप उरांव अमर रहे के नारे लगाने लगे.