Masik Shivratri 2022: कल है साल की आखिरी  मासिक शिवरात्रि, भोले बाबा को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम

Masik Shivratri 2022: साल 2022 की आखिरी मासिक शिवरात्रि कल यानी 21 दिसंबर को है. पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 21 दिसंबर 2022 को रात्रि 10 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी, जो 22 दिसंबर 2022 को 7 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी.

By Shaurya Punj | December 20, 2022 6:59 AM

Masik Shivratri 2022:   इस बार साल 2022 की आखिरी शिवरात्रि 21 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का भी बड़ा महत्व होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है और जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान भी निकलता है.  ये दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस दिन महादेव को शिवा मुठ्‌ठी चढ़ाने पर मनचाहा लाभ मिलेगा.

मासिक शिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त

पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 21 दिसंबर 2022 को रात्रि 10 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी, जो 22 दिसंबर 2022 को 7 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में  साल की आखिरी शिवरात्रि 21 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 21 दिसंबर 2022 बुधवार रात 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. शुभ मुहूर्त में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करना शुभ फलदायी होता है.

मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व

मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत बेहद ही शुभ शुभ माना जाता है मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का व्रत रखने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं साथ ही उसे  मोक्ष, मुक्ति की प्राप्ति होती है साथ ही कहा जाता है कि इस दिन शिव मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का पूरे दिन जाप करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि  

मासिक शिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहने और घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
यदि घर में शिवलिंग है तो शिवलिंग का गंगा जल, दूध, आदि से अभिषेक करें.
शिव जी को बेल पत्र चढ़ाएं.इस दिन भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की पूजा अर्चना भी करें.
भगवान भोलेशंकर और मां पार्वती को भोग लगाएं.पूजा के दौरान ”ऊॅं नम: शिवाय” मंत्र का जप करें.
आखिर में भगवान शिव की आरती करें.

मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करके शिव की कृपा से मनचाहा वरदान मिलता है. आइए जानते हैं क्या है वो उपाय.

पुरानी किसी परेशानी को ऐसे करें दूर

अगर आप कुछ दिनों से किसी पुरानी बात को लेकर परेशान हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए इस दिन एक मुट्ठी चावल लें.अब उनमें से कुछ चावल शिव मंदिर में चढ़ाएं और बाकी चावलों को किसी जरूतमंद को दे दें.ऐसा करने से आपको जल्द ही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

कर्ज से मुक्ति पाने के उपाय

अगर आप कर्ज से मुक्ति पाने के साथ ही अपना आर्थिक पक्ष मजबूत करना चाहते हैं, तो इस दिन शिवलिंग पर तिल चढ़ाएं.साथ ही भगवान को मिश्री का भोग लगाएं.ऐसा करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा.साथ ही आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए उपाय

अगर विवाह में कोई अड़चन आ रही है तो भगवान शिव के मंदिर में पांच नारियल लेकर जाएं. भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद बाद ‘ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का 5 माला जाप करें. फिर नारियल शिव जी को अर्पित कर दें.

पढ़ाई संबंधित परेशानी के लिए उपाय

अगर आपको अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो उस परेशानी से बाहर निकलने के लिए इस दिन सुबह स्नान आदि के बाद आपको शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए.साथ ही शिवलिंग पर चंदन का टीका लगाना चाहिए.ऐसा करने से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.

Next Article

Exit mobile version