ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री का अंतिम संस्कार आज, सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास का आज अंतिम संस्कार होगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्यपाल गणेशी लाल ने उनके सरकारी आवास पर जाकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

By Pritish Sahay | January 30, 2023 11:08 AM

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की गोलीबारी में ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास का आज अंतिम संस्कार होगा. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी आवास लाया गया है. उनकी मौत से पूरे राज्य में शोक है. उनके समर्थकों समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का उनके घर तांता लगा है. आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके सरकारी आवास पर जाकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

इसी कड़ी में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को उनके सरकारी आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि रविवार को झारसुगुड़ा में एक पुलिसकर्मी के गोली मारे जाने के बाद मंत्री की कल एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी.

राजकीय सम्मान देगी ओडिशा सरकार: इससे पहले ओडिशा सरकार ने कहा था कि गोलीबारी में जान गंवाने वाले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को राजकीय सम्मान दिया जाएगा. सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पूरे राज्य में 29 से 31 जनवरी तक कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. राज्य की राजधानी में मृत्यु के दिन और अंत्येष्टि के दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन, 20 से ज्यादा पार्टियों को शामिल होने का निमंत्रण, कई दलों ने जताई असमर्थता

गौरतलब है कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे ब्रजराजनगर शहर में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल दास ने मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी थी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. माना जाता है कि जिस पुलिसकर्मी ने गोली चलाई वो मानसिक विकार से पीड़ित है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version