In PICS : शहीद गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, बेटे के माथे को चूम दहाड़ें मारकर रोने लगी मां
लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल स्थित बहरागोड़ा प्रखंड के कोषापालिया गांव निवासी गणेश हांसदा शुक्रवार (19 जून, 2020) को पंचतत्व में विलीन हो गये. सुबह 10:30 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से बहारागोड़ा के कोषापालिया गांव पहुंचा. जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. श्रद्धांजलि देने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. जय हिंद के नारे से पूरा आसमान गूंज उठा. पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा भी गयी. जैसे ही जवान का पार्थिव देह गांव में पहुंचा, उसके माता-पिता और भाई लिपट कर रो पड़े. सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता डॉ दिनेश गोस्वामी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, घाटशिला के एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ राज कुमार मेहता समेत तमाम पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे. गणेश हांसदा के अंतिम संस्कार के समय ऐसा था माहौल.
बहरागोड़ा : लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल स्थित बहरागोड़ा प्रखंड के कोषापालिया गांव निवासी गणेश हांसदा शुक्रवार (19 जून, 2020) को पंचतत्व में विलीन हो गये. सुबह 10:30 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से बहारागोड़ा के कोषापालिया गांव पहुंचा. जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. श्रद्धांजलि देने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. जय हिंद के नारे से पूरा आसमान गूंज उठा. पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा भी गयी. जैसे ही जवान का पार्थिव देह गांव में पहुंचा, उसके माता-पिता और भाई लिपट कर रो पड़े. सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता डॉ दिनेश गोस्वामी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, घाटशिला के एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ राज कुमार मेहता समेत तमाम पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे. गणेश हांसदा के अंतिम संस्कार के समय ऐसा था माहौल.