20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lata Mangeshkar Death Anniversary: अगले जन्म में नहीं बनना चाहती लता मंगेशकर, सिंगर ने खुद क्यों कही थी ये बात

Lata Mangeshkar 1st Death Anniversary: पिछले साल मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से लता मंगेशकर का मुंबई में निधन हो गया था. एक शो में जावेद अख्तर ने उनसे पूछा था, क्या दोबारा जन्म मिले तो फिर से लता मंगेशकर ही बनना चाहेंगी?

Lata Mangeshkar 1st Death Anniversary: लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर के निधन को पूरा एक साल हो गया. पिछले साल आज ही के दिन यानी 6 फरवरी को लता जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका जाना हर किसी के आखों में आंसू छोड़ गया था. सुबह से ही उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखकर उन्हें याद कर रहे है. लता जी के पास नाम, शोहरत सब कुछ था, लेकिन फिर भी वो दोबारा लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं. इसके पीछे की वजह आपको आज हम बताते है.

लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि

पिछले साल मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से लता मंगेशकर का मुंबई में निधन हो गया था. आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनसे जुड़ा एक किस्सा आपको बताते है. एक शो में जावेद अख्तर ने उनसे पूछा था, क्या दोबारा जन्म मिले तो फिर से लता मंगेशकर ही बनना चाहेंगी? इसपर उन्होंने कहा था, मुझे पहले भी किसी ने पूछा तो मैं वहीं जवाब देना चाहती हूं, न ही जन्म मिले तो अच्छा है और अगर जन्म मिला मुझे तो मैं लता मंगेशकर बनना नहीं चाहूंगी.

लता मंगेशकर की जो तकलीफें वो…

ये जवाब सुनकर जावेद अख्तर काफी हैरान हो जाते है. फिर जिसके बाद वो पूछते है, क्योंकि लता मंगेशकर की जो तकलीफें वो बस लता ही जानती है. इसके पीछे की वजह सुपरस्टार धर्मेंद्र ने प्रभात खबर को खुद बताई थी. धर्मेंद्र ने कहा था, उन्होंने मुझसे कई बार कहा था कि वह अगले जन्म में लता के रूप में जन्म नहीं लेना चाहती हैं. लता जी दूसरा जन्म नहीं चाहती थीं. उनके लिए पूरी दुनिया दीवानी है. उनकी पूजा करती है और वह लता मंगेशकर दोबारा जन्म नहीं लेना चाहती है. इसकी पीछे की वजह उनका संघर्ष था.

Also Read: Pathaan BO Collection Day 12: पठान की सुनामी से थर्राया बॉक्स ऑफिस, हुई बंपर कमाई, 800 करोड़ पहुंचा कलेक्शन
एक्टर धर्मेंद्र ने कही थी ये बात

एक्टर धर्मेंद्र ने बताया था, दरअसल वह बचपन से ही काफी संघर्ष करते हुए बड़ी हुई थी. उनके बचपन के वे दुख हमेशा उनके साथ थे. पैसा कभी भी सभी दुखों को दूर नहीं कर सकता है. पैसा लोगों को सारी खुशियां नहीं दे सकता है. वह कहती थी कि मुझे जितना चाहिए था, उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला. लेकिन मेरे पास वह सुख, शांति नहीं है और मानव जीवन में सुख और शांति सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें