23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन पर लता मंगेशकर ने पीएम मोदी को भेजा खास राखी मैसेज, प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब… VIDEO

Lata Mangeshkar send rakhi to PM Modi: स्‍वर‍ कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2020) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को एक वीडियो मैसेज भेजा है. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई. आपके लिए मेरी ये राखी.'

Lata Mangeshkar send rakhi to PM Modi: स्‍वर‍ कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2020) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को एक वीडियो मैसेज भेजा है. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई. आपके लिए मेरी ये राखी.’ इस वीडियो के साथ साथ उन्होंने पीएम मोदी से एक वादा करने को भी कहा है. इसके बाद पीएम मोदी ने भी ट्विटर के जरिये दोनों को रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan 2020) की बधाई और धन्‍यवाद दिया है.

लता मंगेशकर ने वीडियो संदेश में कहा,’नरेंद्र भाई आज राखी के सुअवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं. राखी तो मैं आज भेज नहीं सकी. उसकी वजह सारी दुनिया जानती है. आपने नरेंद्र भाई अपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्‍छी बातें की हैं कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे.’

https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1290156460496715782

उन्‍होंने आगे कहा, ‘आज भारत की लाखों-करोड़ों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं. लेकिन राखी बांधना मुश्किल है. पर आप समझ सकते हैं और अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिये आप कि भारत को और ऊंचा ले जाएंगे. नमस्‍कार.’

पीएम मोदी ने लता दीदी के राखी संदेश पर जवाब देते हुए‍ लिखा,’ लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है. करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा. आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है.’

Also Read: Raksha Bandhan 2020: ‘भाबीजी’ से लेकर ‘गुड़िया’ त‍क, टीवी एक्‍ट्रेस ऐसे मना रहीं रक्षाबंधन का त्‍योहार

बीते दिनों देशभर के लोकप्रिय 211 गायकों ने मिलकर आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया था. इस गाने का पूरा नाम वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम है. इस गाने के वीडियो को मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्वीट किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लता मंगेशकर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए आत्मनिर्भर भारत की तारीफ की थी.

लता मंगेशकर जी ने इस गीत को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये शेयर किया है. लता जी ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘नमस्कार. हमारे ISRA (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं. जयतु भारतम्.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें