भाजपा नेता सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा की आज दूसरी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उनके पैतृक गांव चक्रधपुर के जानटा स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां परिजनों के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
श्रद्धा सुमन अर्पित कर रखा गया 2 मिनट का मौन
समाधि स्थल पर सबसे पहले लक्ष्मण गिलुआ की पत्नी मालती गिलुवा ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, भाजपा नेता पवन शंकर पांडे, ललित मोहन गिलुवा, पुत्र अमित गिलुवा, अंकित गिलुवा, राम कोड़ा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने बारी-बारी से उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
लक्ष्मण गिलुवा का निधन पूरे राज्य के लिए अपूर्ण क्षति- शशि भूषण सामड
इस दौरान संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा का निधन पार्टी नहीं पूरे राज्य के लिए अपूर्ण क्षति है. उन्होंने समाज के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. लक्ष्मण गिलुवा दो बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं. उनके द्वारा देखे गए सपनों को साकार करना हमारा कर्तव्य है.
Also Read: बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा तो हमलावर हुई कांग्रेस, कर दी निष्कासन की मांग
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, गणेश तांती, दुर्योधन प्रधान, रोहित प्रधान, शिवलाल रवानी, सत्या प्रधान, माझी गिलुवा, शुखलाल गिलुवा, जयलाल गिलुवा, शशि प्रधान, पुरनो मुंडा, जर्मन गिलुवा, मंगल सरदार, सुनील प्रधान, कानु गोप, धनेश्वर गागराई, कृष्णा गागराई, सुरेश सामड, प्रधान गिलुवा, सेंगल गिलुवा, मंडराए गिलुवा, बबीता, स्नेहलता भेंगरा, राजेन्द्र गिलुवा, अंकित गिलुवा, अमित गिलुवा समेत काफी संख्या में परिवार के सदस्य, भाजपा के कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे.