Latehar Anti Naxal News: लातेहार जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) को एक बार फिर सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किये हैं. सीआरपीएफ 214वीं बटालियन के कमाडेंट केडी जोशी के निर्देश पर जी/कंपनी क्यूएटी व लातेहार जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में जिले के गारू थाना के साल्वे ग्राम के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
उप कमांडेंट के नेतृत्व में चला सर्च ऑपरेशन
सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट सुरिंद्र कुमार ने किया. इस दौरान जवानों ने बूढ़ा पहाड़ की तलहटी में नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे हथियार व कारतूस बरामद किये.
सीआरपीएफ को क्या-क्या मिला सर्च ऑपरेशन में
बरामद हथियारों में 12 बोर की डबल बैरल राइफल, दो देशी कट्टा, दो वॉकी-टॉकी, 7.62 एमएम की एक गोली, 5.56 एमएम की 10 गोलियां, 7.62×39 एमएम की 30 गोली, 5.56 एमएम इंसास एमएमजी मैगजीन के अलावा विभिन्न आकार के आइइडी स्प्लिंटर नट-बोल्ट बरामद किये गये हैं.
बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भाग गये नक्सली, छुपा रखे हैं हथियार
बता दें कि पुलिसिया कार्रवाई के डर से नक्सली गारू व बूढ़ा पहाड़ छोड़कर पलायन कर चुके हैं, लेकिन नक्सली अपने हथियार व अन्य असलहा घने जंगलों में छुपाकर रखे हैं. CRPF व जिला पुलिस के जवानों के द्वारा लगातार इन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
नक्सलियों ने बुलाया है दो दिन का बंद
उधर, नक्सलियों ने दो दिन के बंद का आह्वान कर रखा है. बंद चतरा जिले के लावालौंग में मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में 14 और 15 अप्रैल को भाकपा माओवादी ने पश्चिमी झारखंड यानी चतरा, लोहरदगा, लातेहार और गुमला में बंद बुलाया है. नक्सलियों की बंदी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों को अलर्ट किया है.