लातेहार के कोल माइंस में उग्रवादियों ने जमकर मचाया उत्पात, ऑपरेटर, गार्ड समेत कई लोगों को पीटा

उग्रवादियों ने वहां मौजूद ऑपरेटर, गार्ड, हाईवा चालक के साथ मारपीट के अलावा कई राउंड फायरिंग भी की है. वहीं, चंदवा ब्लॉक के नाजिर रोशन उपाध्याय के साथ भी मारपीट की सूचना है

By Sameer Oraon | August 21, 2023 7:51 AM

चंदन प्रकाश सिंह

लातेहार: लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव में डीवीसी कंपनी द्वारा संचालित कोल माइंस में जेएलटी नामक उग्रवादी संगठन ने रविवार की रात जमकर उत्पाद मचाया. इस दौरान कांटा घर को आग के हवाले कर दिया. उग्रवादियों ने वहां मौजूद ऑपरेटर, गार्ड, हाईवा चालक के साथ मारपीट करने के अलावा कई राउंड फायरिंग भी हुई. वहीं, चंदवा ब्लॉक के नाजिर रोशन उपाध्याय के साथ भी मारपीट की सूचना है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह नौ से दस की संख्या में हथियार लेकर वर्दी पहने उग्रवादी कोल माइंस एरिया में घुसने गये. जिसे देखकर वहां पर ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद उग्रवादियों ने सभी की जमकर धुनाई कर दी. जिससे वे सभी घायल हो गये. इसके बाद सभी उग्रवादी कांटा घर के पास गये और पेट्रोल छिड़कर उसमें आग लगा दी. इसके बाद सभी लोग माइंस एरिया की ओर जाने लगे. जिस पर कोल माइंस के गार्डों ने बचाव में फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन सभी उग्रवादी बचते हुए पूरब दिशा की ओर चले गये.

पुलिस ने कहा- सभी की जल्द होगी गिरफ्तारी

इसके बाद वहां पर मौजूद सभी कर्मियों ने वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने जेएलटी संगठन द्वारा छोड़ा गया पर्चा को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने घटना की पूरी जानकारी ड्यूटी मे तैनात गार्ड से ली. उन्होंने आश्वस्त किया है कि बहुत सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पर्चा छोड़ कर ली घटना की जिम्मेवारी:

अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है. पर्चा मे जेएलटी के सुप्रीमो सुधीर जी ने लिखा है कि डीवीसी कंपनी संगठन को बिना मैनेज किये कार्य शुरू करता है तो इससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version