मनरेगा घोटाले की राशि वसूली की लातेहार डीसी ने मांगी रिपोर्ट, बिना काम कराये 80 लाख की हुई थी निकासी
लातेहार जिले में मनरेगा घोटाले की राशि की वसूली की रिपोर्ट डीसी अबू इमरान ने मांगी है. बिना काम कराये 80 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी थी. इस संबंध में डीसी ने हेरहंज ब्लॉक के प्रभारी बीडीओ से रिपोर्ट मांगी है.
Jharkhand News (चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार) : लातेहार डीसी अबू इमरान ने जिले के हेरहंज प्रखंड में मनरेगा घोटाला में शामिल तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार एवं अन्य कार्यालय कर्मियों से राशि वसूली की रिपोर्ट हेरहंज के प्रभारी बीडीओ से मांगा है.
मालूम हो कि आशीष कुमार ने गत 29 जुलाई को नगर पंचायत, लातेहार के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर गत दिनों योगदान दिया है. डीसी ने अपने पत्र में कहा है कि सरकार के संयुक्त सचिव कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा विभाग के पत्रांक 2058 एवं लातेहार कार्यालय के पत्रांक 1090 के आलोक में मनरेगा घोटाला के आरोपी पदाधिकारी से राशि वसूली से संबंधित कार्यवाही प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
क्या है मामला
जिले के हेरहंज प्रखंड के हेरहंज पंचायत में वर्ष 2017 में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी थी. इस दौरान पंचायत के 15 योजनाओं में बिना काम कराये 80 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी थी. रुपये की निकासी के बाद तत्कालीन डीसी ने मामले की जांच करायी थी, जिसमें मामला सत्य पाया गया था. मामला सत्य पाये जाने के बाद तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार समेत कई कर्मियों से राशि वसूली करने का निर्णय लिया गया था.
तत्कालीन बीडीओ श्री कुमार से 13 लाख 44 हजार 779 रूपये, तत्कालीन प्रखंड नाजीर अरुण कुमार से 10 लाख 65 हजार 290, तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर विमल कुमार राव व कृष्णकांत श्रीवास्तव से 5 लाख 32 हजार 644 रुपये, तत्कालीन पंचायत सेवक जगेश्वर उरांव से 3 लाख आठ हजार 293, तत्कालीन पंचायत सेवक सामू उरांव से 2 लाख 22 हजार 176 व तत्कालीन पंचायत सेवक हीरा राम से 98 हजार 413 रूपये की वसूली की जानी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में हेरहंज प्रखंड के प्रभारी बीडीओ मेघनाथ उरांव ने इस संबंध में कहा कि सभी आरोपियों को निर्धारित रुपये की वसूली को लेकर नोटिस जारी किया जायेगा. वहीं, हेरहंज के तत्कालीन बीडीओ सह नगर पंचायत, लातेहार के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है.
Posted By : Samir Ranjan.