Latehar news : नक्सली संगठन TPC का एरिया कमांडर बिगन भुईयां गिरफ्तार, पुलिस से लूटी SLR हुई बरामद
Jharkhand news, Latehar news, लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला की पुलिस ने नक्सली संगठन TPC का एरिया कमांडर बिगन भुईयां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक SLR, 148 जिंदा गोली, एक मैगजीन और 2 मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली बिगन भुईयां को जेल भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत आनंद ने पत्रकारों को दी.
Jharkhand news, Latehar news, लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला की पुलिस ने नक्सली संगठन TPC का एरिया कमांडर बिगन भुईयां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक SLR, 148 जिंदा गोली, एक मैगजीन और 2 मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली बिगन भुईयां को जेल भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत आनंद ने पत्रकारों को दी.
एसपी श्री आनंद ने कहा कि चंदवा थाना क्षेत्र में गत 16 व 19 दिसंबर को पुलिस एवं TPC के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में टीपीसी की ओर से बिगन शामिल था. पुलिस के द्वारा मुठभेड़ के बाद चलाये गये छापेमारी अभियान के बाद यह अपने टीम से बिछड़ गया था.
उन्होंने बताया कि यह TPC के जोनल कमांडर प्रभात की टीम का सदस्य है. बरामद SLR पुलिस से लूटी हुई है. इसकी जांच करायी जा रही है. बिगन के आपराधिक इतिहास के बारे में एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों से इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे विकास योजनाओं में लेवी वसूलने के लिए उग्रवादी सक्रिय हो रहे हैं. लेकिन, पुलिस उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मौके पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप, पुअनि रवि कुमार एवं जाफर अंसारी आदि उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.