16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के युवक की विजयवाड़ा में हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने न्याय की लगायी गुहार

लातेहार के बोरसीदाग गांव निवासी भुनेश्वर मुंडा की विजयवाड़ा में हत्या का आरोप लगाया गया. परिजनों के मुताबिक, मजदूरी करने विशाखापट्टनम जा रहे भुनेश्वर का विजयवाड़ा में रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. वहीं, परिजनों ने झारखंड सरकार से न्याय की गुहार लगायी है.

Jharkhand News: लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड स्थित बोरसीदाग गांव निवासी भुनेश्वर मुंडा (45 वर्ष) पिता स्वर्गीय मुटरू मुंडा का शव आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. मृतक के शव की तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि मौत से पूर्व उसके साथ जमकर मारपीट की गयी थी. उसकी हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है.

अपने साथियों के साथ काम करने विशाखापतनम जा रहा था भुनेश्वर

परिजनों की मानें, तो मृतक काम करने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ विशाखापतनम गया था. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन आने के बाद भुनेश्वर पेशाब करने गया. इसी दौरान वह यहां ट्रेन से उतर गया. वह यहां छूट गया. साथ गये साथियों ने बाद में उसे नहीं पाया, तो पूरे ट्रेन की तलाशी ली. भुनेश्वर के नहीं मिलने पर इसकी जानकारी परिजनों को दे दी.

दो नवंबर को भुनेश्वर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

परिजनों ने बताया कि गत 27 अक्तूबर को विजयवाड़ा के किसी कस्बे में बच्चा चोर के आरोप में वहां के ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी. भुनेश्वर के आरजू-मन्नत के बाद वहां के ग्रामीणों ने भुनेश्वर की पत्नी राजमुनी देवी से भुनेश्वर की बात करायी थी. पत्नी राजमुनी देवी ने फोन पर यह भी अपील कि थी कि वह बच्चा चोर नहीं है. उसे स्थानीय थाना में दे दे. इसके तुरंत बाद पत्नी और अन्य परिजन विजयवाड़ा के लिए निकल गये थे. इसके बाद दो नवंबर को उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.

Also Read: पलामू में पेट्रोल छिड़ककर विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास, स्थिति गंभीर, सदर हॉस्पिटल रेफर

परिजनों ने सरकार से लगायी गुहार

परिजनों ने झारखंड सरकार समेत जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मदद की अपील की है. साथ ही भुनेश्वर के शव को विजयवाड़ा से लाने की गुहार भी लगायी है. इधर, बता दें कि मृतक पत्नी समेत चार बच्चों को छोड़ गया है. घटना के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें