Xiaomi 14 और 14 Pro के लॉन्च डेट्स हुए लीक, यहां पाएं हर जानकारी
सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी Xiaomi 14 और 14 Pro स्मार्टफोन को 11 नवंबर से पहले लॉन्च कर सकती है. अगर आप Xiaomi के स्मार्टफोन्स में दिलचस्पी रखते हैं तो स्टोरी को अंत तक पढ़ें.
Xiaomi 14 and 14 Pro Launch: इसी साल फरवरी के महीने में, Xiaomi 13 Pro ने भारत में डेब्यू किया और यह भारत में अब तक का सबसे महंगा Xiaomi स्मार्टफोन बन गया. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को क्रिटिक के साथ-साथ यूजर्स से भी पॉजिटिव रिव्यु हासिल हुए. इस स्मार्टफोन की सफलता के बाद अब कंपनी दुनिया के सामने Xiaomi Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कथित तौर पर सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे. इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन को कबतक लॉन्च किया जाएगा इसकी सटीक जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पायी है. लेकिन, मीडिया रिपीर्टस के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को 11 नवंबर से पहले लॉन्च कर सकती है. Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro से जुड़ी सभी बातों को जानने के लिए स्टोरी को अंत तक पढ़ें.
Xiaomi 14 and 14 Pro launch date
मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi 14 सीरीज इस साल की शुरुआत में आ सकती है, 24 अक्टूबर को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के दुनिया के सामने अनवील होने के ठीक बाद. इसी रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि फोन 11 नवंबर से पहले आ सकता है, जो चीन में एक महत्वपूर्ण तारीख है क्योंकि इसी दिन डबल इलेवन सेल्स प्रोग्राम होता है. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें 11 नवंबर को चीन में सिंगल्स डे के रूप में भी जाना जाता है और यह वहां एक लोकप्रिय खरीदारी का मौसम है केवल यहीं नहीं Xiaomi इस लोकप्रिय शॉपिंग सीज़न का लाभ उठाने के लिए जाना जाता है.
Also Read: iPhone 15 की प्री-बुकिंग आज से हो रही शुरू, यहां जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर
Xiaomi 14 and 14 Pro Specs and Price
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Xiaomi 14 में कंपनी बड़ी 6.4-इंच का डिस्प्ले दे सकती है जबकि Xiaomi 14 Pro में बड़ी, 6.7-इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद जताई गयी है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको 522 ppi के साथ 1440 x 3200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन देखने को मिल जाएगा. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया है. इस डिस्प्ले में आपको पंच-होल नॉच डिज़ाइन भी देखने को मिल जाएगा. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Xiaomi Android 14 पर बेस्ड MIUI 15 की टेस्टिंग कर रहा है. इसके अलावा, दोनों फोन अभी तक लॉन्च होने वाले Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट द्वारा पॉवर्ड होने की उम्मीद है. सामने आयी रिपोर्ट्स में यह भी कहा जाता है कि दोनों स्मार्टफोन में एक वैरिएंट- 12GB रैम और 256GB स्टोरेज स्पेस के साथ उपलब्ध हो सकता है. वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Xiaomi इस स्मार्टफोन को 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च नहीं कर रहा है.
Xiaomi 14 and 14 Pro Price
Xiaomi 14 के बारे में जो लीक्ड जानकारियां सामने आयीं हैं उनसे पता चलता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में 4860mAh की बैटरीदे सकती है और यह 67W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकती है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें OIS के साथ ट्रिपल 50-मेगापिक्सल के कैमरे होंगे. वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 54,999 रुपये तक होने की उम्मीद जताई गयी है. अब बात करें Xiaomi 14 Pro की तो, इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाने की आशंका है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फोन की बॉडी में टाइटेनियम बिल्ड हो सकता है, वही मटेरियल जिसका इस्तेमाल iPhone 15 Pro में किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 64,990 रुपये तक हो सकती है.