Jharkhand News: पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड में विधि-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. यहां पर धारा 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. धनबाद पहुंचे श्री राय ने रविवार को प्रभात खबर से खास बातचीत में उक्त बातें कही. कहा कि राज्य के हर क्षेत्र में खनिज संपदा की लूट हो रही है. खासकर धनबाद, साहेबगंज, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़ में कोयला चोरी की जगह अब लूट हो रही है. इतने बड़े पैमाने पर खनिज संपदा की लूट बताती है कि राज्य के प्रशासन पर मुख्यमंत्री का नकेल नहीं रह गया है.
राज्य के कई जिलों में बालू की लूट
पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि कई जिलों में बालू की लूट हो रही है. लगातार इस तरह के मामलों में शिकायतें सामने आ रही है. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां कानून का राज नहीं रह गया है. राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना चाहिए. राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
Also Read: जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने धनबाद में कोयले की अवैध कारोबार की सीबीआई जांच की मांग की
प्रतिबंधित पिस्टल मामले में मंत्री पर हो कार्रवाई
श्री राय ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा प्रतिबंधित पिस्टल रखने के मामले में जमशेदपुर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए. साथ ही गिरफ्तार करना चाहिए. जल्द ही डीजीपी एवं गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगे. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि खुद को कमजोर कहने वाले मंत्री एवं उनके परिजनों के पास कैसे पांच-पांच हथियार का लाइसेंस है. कहा कि वायरल वीडियो मामले में भी पुलिस की तरफ से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह बता रहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दबाव में हैं. कांग्रेस यहां खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तेमाल पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की तरह कर रही है.