24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफी मांगे नहीं तो…लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उनके समुदाय (बिश्नोई) में सलमान खान के लिए गुस्सा है. सलमान खान को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को भले ही कोर्ट से थोड़ी राहत मिल गई हो, लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई दबंग खान को माफ करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई के लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान के बारे में बात की है और कहा है कि उन्हें स्टार के खिलाफ गुस्सा है. उन्होंने कहा कि सलमान खान को अपने समुदाय से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कथित तौर पर सलमान खान को भी धमकी दी गई थी. उनके घर एक गुमनाम पत्र पाया गया, जिसमें कहा गया था कि ‘तुम्हें मूस वाले की तरह मार दिया जाएगा.’

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, सलमान खान को माफी मांगनी चाहिए

एबीपी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि कैसे सलमान खान द्वारा उनके समुदाय की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया था. साक्षात्कार में, उन्होंने कहा कि सलमान खान के खिलाफ गुस्सा है और उन्हें माफी मांगने के लिए उनके देवता के मंदिर में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही सलमान खान से नाराज हैं. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, “सलमान खान के लिए हमारे समाज में गुस्सा है. उन्होंने मेरे समाज को अपमानित किया. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.”

क्या है पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा, “अगर उनका समाज सलमान खान को माफ करने का फैसला करता है, तो वह जाने देंगे. लॉरेंस बिश्नोई 9 साल से अधिक समय से जेल में है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 1998 में सलमान खान पर हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान काला हिरण और चिंकारा का अवैध शिकार करने का आरोप लगा था. यह मामला दो दशक से अधिक समय तक चला.

Also Read: Entertainment News Live: जूनियर एनटीआर का हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें