28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बोले भाजपा नेता लक्ष्मण : दलबदलुओं को सबक सिखायेंगे कार्यकर्ता

इस तरह के कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं की एकजुटता बनी रहेगी और दलबदलुओं को सबक मिलेगी. कहा एक साल बाद लोकसभा का चुनाव है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का संकल्प के साथ काम करना है.

बेंगाबाद: छोटकी खरगडीहा के असगंधो जंगल में शनिवार को गांडेय विधानसभा स्तरीय मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बेंगाबाद, गांडेय और मुफस्सिल प्रखंड से गिने-चुने कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. गांडेय विधानसभा में अपने क्षेत्र के ही कार्यकर्ता को टिकट मिले इस पर जोर दिया गया. नेताओं ने कहा यहां के कार्यकर्ता पार्टी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं. पार्टी बाहरी नेता को उम्मीदवार बना देती है. यहां के उन्हें जीत दिलाती है, लेकिन वैसे नेता ने कार्यकर्ताओं को धोखा देते हैं. अब पाला बदलकर भाजपा में सेंधमारी का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे बहुरुपिया से संगठन के कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की जरूरत है.

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे उम्मीदवार को गांडेय से जिताने का काम किया जो अपने पंचायत से भी प्रतिनिधि नहीं बन पाये. अब वह पाला बदल चुके हैं. दूसरे दल में अपनी पैठ बैठाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपने साथ होने का भी दावा करते फिर रहे हैं. कहा इस तरह के कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं की एकजुटता बनी रहेगी और दलबदलुओं को सबक मिलेगा. कहा एक साल बाद लोकसभा का चुनाव है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का संकल्प के साथ काम करना है.

लोकसभा चुनाव जीतने पर हुई चर्चा बागियों पर भी बरसे नेता

पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा गांडेय विधानसभा के कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन मजबूती का काम करें. भले हमारा विधायक नहीं है, लेकिन मजबूत संगठन के बल पर अपना अधिकार लेने की क्षमता है. जिला मंत्री रामप्रसाद यादव ने कहा ईमानदारी से संगठन के लिए कार्य करें, ताकि पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार देश में बन सके. सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने का कहना था कि गांडेय में नेताओं की कोई कमी नहीं है. यहां संगठन भी मजबूत है. ऐसे में संगठन स्थानीय को उम्मीदवार बनाती है तो ज्यादा लाभ मिलेगा. संगठन और मजबूत होगा.

Also Read: गिरिडीह में आयोजित भाजपा की बैठक में हंगामा, केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ने दूसरे नेता को मारा
बैठक में ये थे उपस्थित

सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मितनारायण वर्मा व संचालन महेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम, डॉ राजेश पोद्दार, सुभाष राणा, मनोहर यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, अरुण हाजरा, चिंतामणि सिंह, प्रवीण राम, देवेंद्र यादव, प्रकाश यादव, हेमराज साव, रामरतन राम, अर्जुन वर्मा, महेश राम, भागीरथ साव, संदीप गुप्ता, मंटू, शंकर तिवारी, सुधीर शर्मा, इंद्रलाल वर्मा, सौरभ सागर मिश्रा, दशरथ सिंह, मुन्ना सिंह, दिनेश राणा, अजीत राणा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें