अक्षय और कियारा की फिल्म को मिला लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का साथ, कहा अब हमारी बारी है

Laxmii Movie Controversy, Laxmmi Bomb controversy, Akshay kumar in Laxmii: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म लक्ष्मी से जुड़े कई विवाद सामने आ रहे हैं. पहले तो इस फिल्म के टाइटल लक्ष्मी बॉम्ब को लक्ष्मी कर दिया गया. इसके बाद कई संगठनों ने इस फिल्म को हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात को लेकर फिल्म को बैन करने की मांग कर डाली है. कहा जा रहा है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है क्योंकि इसमें अक्षय के किरदार का नाम आसिफ है जो एक मुस्लमान है और कियारा प्रिया नाम के किरदार को निभा रही हैं, जो एक हिंदू हैं. अब इस फिल्म को ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का साथ मिल गया है. एक नया बोला गया गीत ऑनलाइन साझा किया गया है. टाइटल हमारी बारी है, वीडियो में फिल्म के मुख्य कलाकार, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी और ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 9:11 PM
an image

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म लक्ष्मी से जुड़े कई विवाद सामने आ रहे हैं. पहले तो इस फिल्म के टाइटल लक्ष्मी बॉम्ब को लक्ष्मी कर दिया गया. इसके बाद कई संगठनों ने इस फिल्म को हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात को लेकर फिल्म को बैन करने की मांग कर डाली है. कहा जा रहा है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है क्योंकि इसमें अक्षय के किरदार का नाम आसिफ है जो एक मुस्लमान है और कियारा प्रिया नाम के किरदार को निभा रही हैं, जो एक हिंदू हैं. अब इस फिल्म को ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का साथ मिल गया है. एक नया बोला गया गीत ऑनलाइन साझा किया गया है. टाइटल हमारी बारी है, वीडियो में फिल्म के मुख्य कलाकार, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी और ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी हैं.

अक्षय ने एक वीडियो में शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है, “नजर से बचने के लिए तो बहुत से टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की #Ab HamariariBaariHai” डेढ़ मिनट के वीडियो को काले और सफेद रंग में शूट किया गया है, जिसका रंग लाल हाइलाइट है.

इस गीत को अक्षय उत्पीड़ित ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित किया है. वीडियो दो अभिनेताओं और लक्ष्मी को गले लगाते हुए समाप्त होता है.

फिल्म के ट्रेलर पर अपने विचार साझा करते हुए, लक्ष्मी ने पहले ट्विटर पर लिखा था, “मैंने वास्तव में लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर का आनंद लिया! शायद नाम में कुछ खास है. ” अक्षय ने जवाब दिया था, “एक लक्ष्मी द्वारा दूसरे लक्ष्मी पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद,”

साउथ की फिल्म मुनी 2 का रिमेक है लक्ष्मी बॉम्ब

आपको बता दें अक्षय कुमार और कियारा आडवानी की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 2011 में रिलीज साउथ कि फिल्म मुनी 2 कंचना का हिंदी रिमेक है. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को 9 नवंबर को दीपावली के अवसर पर हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. कहा जा रहा है कि थियेटर शुरू होने के बाद इस फिल्म को थियेटर में भी रिलीज किया जा सकता है.

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version