Loading election data...

मात्र कुछ ही घंटों में Laxmmi Bomb का गीत बुर्ज खलीफा होने लगा Trend, शाहरुख खान से है इनके म्यूज़िक डायरेक्टर का खास कनेक्शन

Laxmmi Bomb New Song, Laxmmi Bomb Burjkhaifa Song Released, Laxmmi Bomb Burjkhaifa Song Trending : अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का गीत बुर्ज खलीफा कल रिलीज किया गया और कुछ ही घंटों में ये गीत यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा. बुर्ज खलीफा गाने को म्यूज‍िक कंपोजर शश‍ि और डीजे खुशी ने कंपोज किया है, साथ ही गाने में आवाज भी उनकी है. इसके लिरिक्स गगन आहूजा ने लिखे हैं. आपको बता दें इस गीत के संगीतकार और गायक हालांकि बॉलीवुड में ज्यादा फिल्मों में संगीत नहीं दिया है. इन्होंने इससे पहले 2011 में रिलीज फिल्म रा वन के गीत छम्मक छल्लो के रिमिक्स वर्जन के लिए काम किया था. इसके बाद शाहरुख ने शशि के अपना पर्सनल डीजे घोषित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 3:15 PM

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का गीत बुर्ज खलीफा कल रिलीज किया गया और कुछ ही घंटों में ये गीत यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा. बुर्ज खलीफा गाने को म्यूज‍िक कंपोजर शश‍ि और डीजे खुशी ने कंपोज किया है, साथ ही गाने में आवाज भी उनकी है. इसके लिरिक्स गगन आहूजा ने लिखे हैं. कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण सिनेमघर बंद थे, जिसके कारण फिल्में भी रिलीज नहीं हो रही थी और लक्ष्मी बॉम्ब को ईद 2020 में रिलीज करने का प्लान था, पर अब ये फिल्म दीवाली 2020 पर रिलीज की जाएगी. आपको बता दें इस गीत के संगीतकार और गायक हालांकि बॉलीवुड में ज्यादा फिल्मों में संगीत नहीं दिया है. इन्होंने इससे पहले 2011 में रिलीज फिल्म रा वन के गीत छम्मक छल्लो के रिमिक्स वर्जन के लिए काम किया था. इसके बाद शाहरुख ने शशि के अपना पर्सनल डीजे घोषित किया.

2020 का पार्टी एंथम बना बुर्ज खलीफा

बुर्ज खलीफा गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गीत में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) रोमांस करते हुए नजर आ रहे है. यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है औऱ लोगों को खूब पसन्द आ रही है. रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर गाने को एक घंटे के अंदर ही चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसका निर्देशन राघव लॉरेन्स ने किया है. फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूड‍ियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.

अपनी फिल्म Laxmmi Bomb के ट्रेलर से हटाया लाइक- डिसलाइक का ऑप्शन

ट्रेलर को लाइक और डिसलाइक करने वालों की संख्या नहीं दिख रही है. फिल्म के निर्माताओं को डर है कि नेगेटिव पब्लिसिटी फिल्म पर बुरा असर कर सकती है, जिसके कारण उन्हें नुकसान भुगतना पड़ सकता है. लेकिन लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर सेक्शन खुला हुआ है, इसपर आप कमेंट कर सकते है. बता दें कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार अपने फैंस से अपील की थी कि सभी फिल्मी हस्तियों को एक ही चश्मे से नहीं देखें. उन्होंने यह अपील बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में नशीले पदार्थ के सेवन से जुड़ी जांच से संबंधित खबरों के संदर्भ में की थी.

Next Article

Exit mobile version