सलाउद्दीन
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग शहर में आइस्क्रीम फैक्ट्री में विस्फोट के बाद संभवत: नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ. यह कहना है कि फैक्ट्री में हो रहे गैस रिसाव को रोकने के लिए पटना के बिहटा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम के प्रमुख इंस्पेक्टर मोहम्मद कलाम का. हालांकि उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही निश्चित तौर पर वह बता पायेंगे कि किस गैस का रिसाव हो रहा है.
मोहम्मद कलाम ने बताया कि उनकी 20 सदस्यीय टीम पूरी फैक्ट्री में गैस के रिसाव की जांच करेगी. टीम का मुख्य काम सीबीआरएन केमिकल, बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर का पता लगाना होगा. टीम यह भी पता लगायेगी कि कितनी मात्रा में गैस फैल चुका है.
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह नाइट्रोजन गैस है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह कौन सी गैस है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया है. जिला प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया था. ताला खुलने के बाद एनडीआरएफ की टीम अंदर जायेगी और अपना काम शुरू करेगी.
हजारीबाग के एसपी मयूर पटेल ने कहा कि पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पुलिस की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है. सदर अस्पताल हजारीबाग में भी आपात व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की गयी है.
सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी तक 28 लोगों का इलाज हो चुका है. 12 लोगों का इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को भी तैयार रखा गया है.