World Lion Day पर जानें शेर से जुड़े रोचक तथ्य
विश्व शेर दिवस का अवसर अत्यधिक महत्व रखता है क्योंकि यह शेरों को बचाने की दिशा में एक प्रयास है, जो पर्यावरण का अभिन्न अंग हैं. शेर बहादुरी, साहस, रॉयल्टी और ताकत का प्रतीक हैं. तो चलिये इसी के साथ हम वर्ल्ड लायन डे के मौके पर शेरों से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं.
हर साल 10 अगस्त को दुनिया भर में लोग विश्व शेर दिवस मनाते हैं. इस वैश्विक पालन का उद्देश्य शेरों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में समझ बढ़ाना है. हर कोई हमें शेर की तरह बहादुर बनने को कहता है. आखिर शेर में कुछ तो ऐसी बात होगी जिसके कारण लोग हमें उसकी तरह साहसी बनने के लिये कहता है. ‘जंगल के राजा’ के रूप में जाने जाने वाले शेर, पर्यावरण का एक अभिन्न अंग हैं और उन पर निवास स्थान की हानि, शिकार, अवैध शिकार जैसे कई अन्य खतरे उत्पन्न होते हैं. हाल के दिनों में शेरों की संख्या में नाटकीय रूप से कमी आई है. ऐसे में लोगों को शेरों के सामने आने वाले खतरों के कारणों के बारे में शिक्षित करना महत्वपूर्ण है. विश्व शेर दिवस का अवसर अत्यधिक महत्व रखता है क्योंकि यह शेरों को बचाने की दिशा में एक प्रयास है, जो पर्यावरण का अभिन्न अंग हैं. शेर बहादुरी, साहस, रॉयल्टी और ताकत का प्रतीक हैं और इतिहास में उन्हें ‘जानवरों का राजा’ माना जाता है. ये दिन शेरों की वर्तमान दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. तो चलिये इसी के साथ हम वर्ल्ड लायन डे के मौके पर शेरों से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं.