झारखंड में मिड डे मील में परोसा गया सड़ा अंडा, बीडीओ बोले- स्कूल प्रबंधन पर होगी कानूनी कार्रवाई
Jharkhand News: हजारीबाग के केरेडारी स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों को भोजन के साथ सड़ा अंडा परोसा जा रहा है. इससे नाराज स्कूली बच्चों ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये और विद्यालय प्रबंधन समिति को शोकॉज किया.
Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों को एमडीएम में सड़ा हुआ अंडा दिया गया. खाना के साथ सड़ा हुअा अंडा मिलने पर बच्चों ने इसका विरोध किया और विद्यालय के बच्चे हाथ में सड़े अंडे को लेकर शिकायत करने केरेडारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां पहुंचते ही बच्चों ने केरेडारी बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा से विद्यालय सचिव, अध्यक्ष एवं संयोजिका द्वारा घटिया भोजन एवं सड़ा हुआ अंडा देने की शिकायत की. साथ ही विद्यालय में गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था कराने की मांग की.
बीडीओ ने विद्यालय प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की कही बात
पढ़ाई छोड़ बीडीओ ऑफिस पहुंचे स्कूली बच्चों को बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने पूरी शिकायत सुनी. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई करने एवं गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था कराने का भरोसा दिया. बीडीओ के आश्वासन के बाद ही स्कूली बच्चे यहां से वापस गये.
BEEO ने विद्यालय प्रबंधन को किया शोकॉज
BEEO चंद्रशेखर भारती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव और संयोजिका को शोकॉज जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है. इस बारे में विद्यालय सचिव से उनकी पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग.