कालचीनी: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में गये विशाल लामा को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. यह चेतावनी गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग ने दी. वहीं, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विशाल लामा ने कहा कि जो होगा देखा जायेगा.
ज्ञात हो कि विशाल लामा, विमल गुरुंग के काफी करीबी थे. उन्हें डुआर्स के गोजमुमो का सेनापति माना जाता था. लेकिन विशाल लामा गत शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये और भाजपा ने भी उन्हें कालचीनी से टिकट दे दिया.
बता दें कि कालचीनी विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजर टिकी हुई है. यहां से तृणमूल ने पासांग लामा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा के टिकट पर विशाल लामा मैदान में हैं. यहां भाजपा और तृणमूल में कांटे की टक्कर है. मंगलवार को गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग कालचीनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जयगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
इसके बाद कालचीनी से तृणमूल उम्मीदवार पासांग लामा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया हैं. इस दौान विमल गुरूंग ने पत्रकारों से कहा, ‘कल तक कालचीनी का माहौल थोड़ा ठीक था, लेकिन अब बदल गया है. इसीलिए मैं यहां आया हूं. किसी भी तरह यह सीट जीता कर रहूंगा.’
भाजपा प्रत्याशी विशाल लामा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘विशाल लामा कल तक मेरे साथ था और आज चला गया है. वह सिर्फ अपने मतलब के लिए काम करता है. इसका नतीजा भी उसे भुगतना पड़ेगा. हम लोग उसे यह जरूर दिखाएंगे कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा छोड़ने का क्या नतीजा होता है’ .
Posted By – Aditi Singh