SP Balasubrahmanyam Death: बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) का निधन हो गया. वो 74 साल के थे. वह बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे. बीते रात से उनकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही थी. एमजीएम हेल्थकेयर में उन्हें जरूरी लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. वहीं, उनके निधन से बॉलीवुड सदमे में है.
गौरतलब है कि अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत पिछले 24 घंटे में और अधिक खराब हो गयी थी. उन्हें एसीएमओ और अन्य जरूरी लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गायक को 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनका इलाज एमजीएम हेल्थकेयर में चल रहा था. 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था.
SP Balasubrahmanyam passed away at 1:04 pm today, announces his son SP Charan. pic.twitter.com/o7y8X2d6Kz
— ANI (@ANI) September 25, 2020
सलमान की आवाज के रूप में जाने जाते थे सिंगर
बाला सुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता था. उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए थे. गुरुवार को उनकी हालत गंभीर होने की खबर के बाद सलमान खान ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी. सलमान ने ट्वीट किया था, बाला सुब्रमण्यम सर, ‘आप जल्द ठीक हों इसके लिए दिल की गहराइयों से पूरी ताकत और दुआएं देता हूं. आपने जो भी गाना मेरे लिए गाया उसे खास बनाने के लिए धन्यवाद, आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम, लव यू सर.’
Bala Subramaniam sir . All the strength hope wishes from the bottom of my heart to a speedy recovery n thank u for every song u sang fr me n made special your dil dewana hero prem, Love u sir.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 24, 2020
एसपी बालासुब्रमण्यम के गाने
एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में 40000 से भी अधिक गाने गाए. उन्होंने पांच भाषाओँ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में भी गाया. 8 फरवरी 1981 को एसपी बालासुब्रमण्यम ने सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 12 घंटे में 21 कन्नड़ गाने रिकॉर्ड किए थे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. एसपी बालासुब्रमण्यम एक दिन में 19 तमिल गाने और 16 हिंदी गाने भी रिकॉर्ड किया था.
Also Read: TRP Ranking: टॉप 5 में ‘अनुपमा’ ‘कुमकुम भाग्य’ का दबदबा, जानें कौन सा सीरियल है नंबर 1 पर