Kanpur : जिले में तेंदुए की चहलकदमी एक बार फिर देखने को मिली है. चौबेपुर विकास खंड के तरी पाठकपुर गांव के पास बुधवार रात 10 बजे सड़क के पास तेंदुआ देखा गया. यहां पर राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री विनय शुक्ला ने कार में बैठकर तेंदुआ का वीडियो बनाया और इसकी सूचना एडीएम को दी है. तेंदुआ जहां दिखा है वहां से बिल्कुल पास में ही घनी आबादी है. आज वनविभाग की टीम जांच के लिए जाएगी.
चौबेपुर के रहने वाले विनय शुक्ला का कहना है कि वह बुधवार की रात को बंदी माता घाट से लौट रहे थे तभी तरी पाठकपुर गांव की सड़क के किनारे उन्हें हलचल दिखी. पहले उन्होंने समझा कि कोई कुत्ता होगा. लेकिन कार की रोशनी पड़ने पर उन्हें तेंदुआ दिखा. वह कार की ओर गुर्रा रहा था. विनय ने इस दौरान उसका वीडियो बना लिया. थोड़ी ही में वह कार की रोशनी लगातार देखते ही झाड़ियों की ओर भाग गया. बता दें कि जिस जगह पर तेंदुआ दिखा है वहां से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही आबादी क्षेत्र है. आसपास करीब दस गांव हैं. तेंदुए का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Also Read: कानपुर में निर्मित खास पैराशूट युद्ध के दौरान बनेगा सेना का रक्षा कवच, आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
कानपुर में बीते कुछ महीनों में तेंदुए की चहलकदमी कई बार देखी गई है. यहां से पहले भी तेंदुए की चहलकदमी आईआईटी, एनएसआई, अर्मापुर और पनकी नहर किनारे देखी जा चुकी है. आईआईटी में तेंदुआ अपनी चालाकी से वन विभाग के कर्मचारियों को चकमा देता रहा था. सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बावजूद वह वन विभाग की पकड़ में नहीं आया था.
तेंदुआ दिखने की जानकारी विनय शुक्ला ने सबसे पहले एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा को दी थी. उन्होंने तहसीलदार एसपी सिंह को निर्देश दिए. लेखपाल के साथ वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही शिवराजपुर व चौबेपुर थाने की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. आज वन विभाग की टीम गंगा किनारे के इस क्षेत्र में जांच करेगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी