Gorakhpur News : मुख्यमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर महिला को बना दिया नारी शक्ति मिशन का पदाधिकारी, FIR
बुलंदशहर की महिला को नारी शक्ति मिशन का पदाधिकारी बनाने के लिए जालसाज ने सीएम योगी का फर्जी हस्ताक्षर कर महिला को पत्र भेज दिया. पीड़ित महिला ने जनता दर्शन में आकर शिकायत की है.जिसके बाद कैंट थाने में जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
गोरखपुर: बुलंदशहर की महिला को नारी शक्ति मिशन का पदाधिकारी बनाने के लिए जालसाज ने सीएम योगी का फर्जी हस्ताक्षर कर महिला को पत्र भेज दिया. पीड़ित महिला ने जनता दर्शन में आकर शिकायत की है. जिसके बाद कैंट थाने में जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. कैंट थाने की पुलिस ने नारी शक्ति मिशन का सचिव बताकर पत्र जारी करने वाले दिनेश चौधरी के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित महिला रीना चौधरी जो बुलंदशहर की शेखपुरा रौरा की रहने वाली है.अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि दिनेश चौधरी प्रधान सचिव (नारी शक्ति मिशन 2024) की तरफ से उनका पत्र भेज कर. 30 नवंबर की शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा 4 केंद्रीय व 7 राज्य कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में होने वाली बैठक में शामिल होने की जानकारी दी गई.पत्र में लिखा गया था कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जब बुलंदशहर दौड़े पर गए थे.उस दौरान आपका नाम (रीना चौधरी)ब्लॉक की तरफ से भारतीय जनता पार्टी में विशेष जिम्मेदारी देने के लिए आया था.
Also Read: UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड जल्द जारी करेगा हाईस्कूल – इंटर की समय सारिणी, ऐसे डाउनलोड करें टाइमटेबल
जनता दर्शन में पहुंचकर शिकायत
आरोप है कि पत्र में लिखा है कि समय के अभाव में ऐसा नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही 30 नवंबर को इस जिम्मेदारी को ग्रहण करने के लिए बुलाया जा रहा है. गोरखपुर पहुंचने पर उन्हें अपने साथ जालसाजी किए जाने की जानकारी हुई.वही इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. बताते चले गोरखपुर पहुंचने के बाद जब महिला को अपने साथ जालसाजी होने की जानकारी हुई तो उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंचकर इस बात की शिकायत की. जिसके बाद कैंट पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.जालसाज ने बुलंदशहर की रहने वाली महिला को नारी शक्ति मिशन का पदाधिकारी बनाए जाने की झूठी जानकारी दी थी.आरोपी ने पत्र पर सीएम का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर महिला के पास पत्र भेजा था.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप