अलीगढ़ में 53 कीटनाशक दुकानों का लाइसेंस निरस्त, बिना डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के नहीं खोल पाएंगे दुकान

अलीगढ़ जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि कीटनाशक दुकानदारों द्वारा नवीनीकृत के लिए कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके चलते 53 कीटनाशक दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किये गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2023 3:28 PM
an image

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कृषि विभाग ने कीटनाशक दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिले के 53 कीटनाशक दुकानों के फर्म और लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं. दरअसल वित्तीय वर्ष 2022-23 में कीटनाशक दुकानदारों को कृषि से संबंधित रसायनों के क्रय – विक्रय की अनुमति के संबंध में सूचना मांगी गई थी. जिसे दुकानदारों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके चलते कृषि विभाग ने कार्रवाई की है. क्रय विक्रय के संबंध में प्रारूप प्रपत्र 10, 11 और 12 पर सूचना मांगी गई थी. लेकिन, सूचना नहीं दिए जाने से कीटनाशक रसायनों की बिक्री, वितरण पर रोक लगाते हुए लाइसेंस को निरस्त किया गया है. जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि कीटनाशक दुकानदारों द्वारा नवीनीकृत के लिए कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके चलते 53 कीटनाशक दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किये गये है.

बिना डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के नहीं खोल पाएंगे दुकान

हालांकि अब कीटनाशक दुकान आसानी से नहीं खोल सकते है. इसके लिए दुकानदार के पास कृषि विज्ञान, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान या वनस्पति विज्ञान से संबंधित स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए. जिनके पास डिग्री नहीं है. उन्हें एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करना होगा. कृषि मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जा रहे हैं. अब बिना डिप्लोमा कीटनाशक बेचने पर भी कार्यवाही की जा रही है. कृषि विभाग इसी संबंध में दुकानों के लाइसेंस नवीनीकृत करने के लिए कई तरह के प्रपत्र भरवाता है .

निरस्त किये गये इन दुकानों के लाइसेंस

सानवी एग्रो प्रोडक्ट इण्डिया सिहोर बम्वा पनैठी अलीगढ़, अर्पित कृषि सेवा केन्द्र कासगंज रोड जलाली, किसान सेवा केन्द्र अमरौली, समस्तपुर कोटा अलीगढ, मोहित ट्रेडर्स चण्डौस, भावना ट्रेडर्स तेहरा मोड अलीगढ़, कृषक सम्बृद्वि केन्द्र गाजीपुर अलीगढ़ , आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र गंगीरी रोड कासिमपुर, तीव्र फर्टिलाइजर्स ऊतरा अतरौली अलीगढ़, शिव खाद बीज भण्डार नेहरा अलीगढ़, कुनाल ट्रेडर्स जरारा खैर अलीगढ़, यश पेस्टीसाइडस एण्ड फर्टिलाइजर्स चूहरपुर, किसान बीज भण्डार भमौरी अलीगढ़, सत्या बीज भण्डार मौहसनपुर अतरौली, सतगुरू इण्टरप्राइजेज कौडियागंज अलीगढ़, कन्हैया ट्रेंडिग कॅम्पनी फायर स्टेशन के सामने अतरौली, ओम किसान सेवा केन्द्र जिरौली धूम सिहं अलीगढ़, चौधरी किसान सेवा केन्द्र वरौली, अंशिका एग्रोटेक कारेका इगलास अलीगढ़

इन दुकानों पर हुई कार्रवाई

दीक्षित किसान सेवा केन्द्र नाह अतरौली, वीर भगत सिहं एग्रो टेक पलसैडा टप्पल, राजकमल सीड्स बरौली, तुलसी सीडस एण्ड पेस्टीसाइड गौमत रोड शिवाला, अमन ट्रेंडर्स दौरउ मोड भोपाल नगरिया अलीगढ़, आरूषि कृषि केयर केन्द्र जमालगढ़ी रामघाट रोड अलीगढ़, प्रधान कृषि सेवा केन्द्र मईनाथ, किसान खाद बीज भण्डार कुमरऊ गंगीरी अलीगढ़, आईएफएफडीसी हजियापुर, आईएफएफडीसी भदराई वुजुर्ग गंगीरी, फौजी खाद भण्डार वैजला अतरौली, शिव कीटनाशक भण्डार वरला मोड अलीगढ़, श्री राधे कृष्ण बीज भण्डार अहमदपुर अलीगढ़, मधुखाद बीज भण्डार गंगागढ़ अलीगढ़, ओम कृषि सेवा केन्द्र साथनी इगलास, इकवाल खाद बीज भण्डार पिपलोइ वरला रोड अलीगढ़, अंजली फर्टिलाइजर्स सोफा चौकी अलीगढ़, गायत्री खाद बीज भण्डार वीधा नगर अलीगढ़

Also Read: Rinku Singh IPL 2023: अलीगढ़ के रिंकू सिंह लड़ते रहे आखिरी गेंद तक, हार कर भी लोगों का जीत लिया दिल
इन दुकानों पर की गयी कार्रवाई

गुन्नू किसान सेवा केन्द्र ककैथल रामघाट रोड अतरौली, ओम कराता किसान सेवा केन्द्र भकरौला मथुरा रोड अलीगढ़, कान्हा कृषि सेवा केन्द्र कौछोड़ मौड कमालपुर, शर्मा खाद बीज भण्डार हैवतपुर नगरिया अलीगढ़, बाबूराम राजेन्द्र प्रसाद अतरौली, गुप्ता खाद भण्डार कैमथल रोड मुरवार, कृषि सेवा केन्द्र नगला भूड दादौं अलीगढ़, चौहान एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री विजनेस नगला पदम, भूमि खाद एण्ड बीज भण्डार छर्रा रोड अतरौली, राजपूत खाद बीज भण्डार पिखलौनी पनैठी अलीगढ़, बाला जी किसान सेवा केन्द्र दादौं, वृज किसान सेवा केन्द्र नगला सरताज अकरावाद, टोयस किसान सेवा केन्द्र नौहाटी मडराक, किसान सेवा केन्द्र वाजौता, सान्वी एग्रो प्रोडक्टस इण्डिया सिहौर वम्बा पनैठी अलीगढ़, रेनू सिहं किसान सेवा केन्द्र वरला, सुदर्शन एग्रो इण्डस्ट्रीज लोधा अलीगढ़.

रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़

Exit mobile version