गोरखनाथ मंदिर में 9 देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा, CM योगी ने दी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पूर्णाहुति

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 9 नवीन देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर भंडारा कराया गया. हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2023 6:13 PM

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन रविवार को जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 9 नवीन देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की.प्राण प्रतिष्ठा का यह अनुष्ठान श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्रीमद् भागवत महापुराण कथाज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ पूरा हुई. गोरखनाथ मंदिर में बने नए मंदिर श्री हनुमान, श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, श्री दशावतार विष्णु, श्री संतोषी माता, श्री नवग्रह मंदिर, श्री छठी माता, श्री बाल देवी में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक अनुष्ठान दो चरणों में शुरू हुआ था. गोरक्ष पीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर आ गए थे. वह लगातार सभी अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल हुए.

दो चरणों में पूरे हुए सभी धार्मिक अनुष्ठान 

पहले चरण में 8 मई को श्री शिव महापुराण की कथा हुई. दूसरे चरण में 15 मई से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ वह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ. रविवार को योगी आदित्यनाथ ने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी ग्रहों का पूजन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की. गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नए मंदिरों में विधि विधान के साथ वाद्य यंत्रों और बैंड बाजा के भक्तिमय धुन और गीत के साथ योगी आदित्यनाथ ने देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का अनावरण किया.

गोरखनाथ मंदिर में 9 देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा, cm योगी ने दी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पूर्णाहुति 2
सीएम ने की राजगीर, मजदूर , आर्किटेक्चर के काम की तारीफ 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण, देव विग्रहों के निर्माण में योगदान देने वाले राजगीर, मजदूर , आर्किटेक्चर सभी का आभार व्यक्त किया. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ ही गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजय नाथ सभागार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ का भी समापन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यासपीठ का पूजन किया. आरती उतारी और कथा व्यास श्रीधाम वृंदावन से पधारे डॉक्टर श्याम सुंदर पाराशर का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया.

हजारों लोगों ने भंडारा में ग्रहण किया प्रसाद

प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गोरखनाथ मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ पीठ अस्थल बोहर रोहतक के महंत एवं अलवर के सांसद योगी बालक नाथ, अयोध्या से आए जगत गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेव आचार्य, काशी से आय महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, काली वाणी के महंत रविंद्र दास समेत बड़ी संख्या में साधु और श्रद्धालु उपस्थित रहे.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version