खूंटी : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू खूंटी में सफल रहा़ लोग घरों में कैद रहे़ इक्के-दुक्के लोग ही बाहर निकले़ वो भी सिर्फ जरूरी काम के लिए. शहर के सभी दुकान व प्रतिष्ठान नहीं खुले़. कोई वाहन सड़क पर नजर नहीं आये. मेन रोड में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा़ खूंटी में कुछ युवक क्रिकेट खेलते नजर आये, उन्हें अधिकारियों ने समझा कर घर भेजा. जनता कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा व थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो शहर में निकले़ पैदल ही भगत सिंह चौक, भट्ठी रोड, कर्रा रोड, तूत टोली व अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. कई जगहों पर बिना वजह बाइक पर घूम रहे युवकों से घर में रहने की अपील की़
कोरोना पीड़ित के इलाज का मॉक ड्रिल : कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज को लेकर सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया़ जिसमें एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल लाने, उसे आइसोलेशन वार्ड सह आइसीयू में भर्ती करने, इलाज व देखभाल सहित कचरा प्रबंधन का अभ्यास किया गया़ इस दौरान पुलिस को भी विधि-व्यवस्था बनाये रखने और अगर कोई मरीज इलाज नहीं कराने या भागने का प्रयास करे तो उससे निबटने की विधि की जानकारी दी गयी.
उपायुक्त ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी सावधानी बरतते हुए मरीज का इलाज करने की अपील की़. कहा कि खुद को बचाते हुए मरीज की भी जान बचायें. इससे पहले एंबुलेंस को सेनेटाइज किया गया़ वहीं आइसोलेशन वार्ड को भी सेनेटाइज किया गया है़ मौके पर एसडीओ प्रणव कुमार पाल, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार सहित अन्य उपस्थित थे
ताली व थाली बजा कर सेवा में लगे लोगों का जताया आभार
खूंटी. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी, सरकारी कर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिस व अन्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए लोगों ने शाम पांच बजे ताली व थाली बजायी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुसार ठीक पांच बजे लोग अपने घरों की बालकोनी और छतों पर आ गये व ताली व थाली बजाने लगे. कई लोगों ने घंटा व शंख बजाया. इधर एसडीओ प्रणव कुमार पाल, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा व बीडीओ सुचित्रा मिंज भी सायरन बजाते हुए शहर का भ्रमण करने निकले.
खूंटी. जनता कर्फ्यू को लेकर मुरहू में सभी दुकानें बंद रही. लोग घरों से बाहर नहीं निकले. जिससे शहर व गांवों में सन्नाटा पसरा रहा.
तमाड़. प्रखंड क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का व्यापक अवसर दिखा. सड़कें, चौक-चौराहे वीरान रहे. रांची-टाटा मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. गांवों में भी सन्नाटा पसरा रहा. रायडीह चौक, भुइयांडीह डेली मार्केट, रांगामाटी, सारजमडीह, पुण्डीदिरी इलाके वीरान दिखे. शाम में लोगों ने घर से बाहर निकल कर ताली, थाली व शंख बजाकर कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए सेवा कार्य में जुटे लोगों का आभार जताया.
खलारी में जनता कर्फ्यू को अपार समर्थन
बाजार बंद रहे, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
खलारी. प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू का खलारी कोयलांचल में व्यापक असर रहा. केडी मुख्य बाजार सहित अन्य बाजार बंद रहे. दवा दुकानें खुली रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग दिन भर घरों में रहे. लपरा, खलारी बाजारटांड़, करकट्टा, धमधमिया में भी दुकानें बंद रही. रोहिणी कॉलोनी में सायरन बजाकर लोगों को जनता कर्फ्यू को लेकर जागरूक किया गया. खलारी बाजारटांड़ में रविवार को साप्ताहिक हाट नहीं लगा. ट्रेनों के नहीं चलने से खलारी स्टेशन में भी सन्नाटा पसरा रहा.
स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. सिर्फ मालगाड़ी चलेगी. जो ट्रेन बंद की घोषणा से पूर्व चल चुकी हैं, वह गंतव्य स्थान तक जायेगा. थाली बजा कर सेवा कर्मियों का अाभार : कोरोना से जंग में लगे लोगों के सम्मान में शाम पांच बजे लोगों ने घर से निकल कर थाली बजायी व शंखनाद किया. कई जगहों पर घंटा व ढोल बजाया गया.
खलारी. दूसरे राज्यों से घर लौटे छह लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच की. जिसमें सब कुछ सामान्य मिला. हुटाप कृत धौड़ा व खलारी गुलजारबाग के ग्रामीणों द्वारा बाहर से लोगों के आने की सूचना खलारी बीडीओ को दी गयी थी. जिसके बाद बीडीओ नूतन कुमारी ने खलारी व बुढ़मू पीएचसी की टीम को जांच के लिए भेजा. जांच में इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले. हालांकि सभी को 14 दिनों तक घर में रहने की सलाह दी गयी है.