कानपुर : सीएसजेएमयू यूके, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, डेनमार्क समेत दुनिया के 51 देशों की मदद से लाइफलांग लर्निंग का ग्लोबल पाठ्यक्रम तैयार करेगा.इसकी शुरुआत 11 दिसंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस से होगी. आयरलैंड, डेनमार्क, नार्वे, जर्मनी, यूके, इटली, फिलीपींस के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और सामाजिक विज्ञान में रिसर्च को बढ़ावा देंगे. सीएसजेएमयू और एएसईएम एएलएलएल हब के बीच समझौता होगा.इसके तहत कानपुर के छात्र व फैकल्टी को 51 देशों में जाकर शिक्षा व रिसर्च को करने का अवसर मिलेगा.यह जानकारी विवि के सेंटर ऑफ एकेडमिक में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. संदीप कुमार सिंह व प्रो. अंशु यादव ने दी. दो दिवसीय कांफ्रेंस का विषय ‘बियांड एजुकेशन इंप्लीमेंटिंग लाइफलांग लर्निंग इंडिया’ है.शुभारंभ प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व आयरलैंड के एएसईएम अध्यक्ष प्रो. सेमस ओ तुआमा करेंगे.
कांफ्रेंस में यूनेस्को इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलांग लर्निंग हैम्बर्ग जर्मनी के पूर्व निदेशक प्रो. अर्ने कार्लसन, डेनमार्क के प्रो. सोरेन एहलर्स, प्रो. बर्जने वाग्रेन जैकब वांडल भी जानकारी देने के साथ शिक्षा का मेजरमेंट करने की तकनीक को बताएंगे. प्रो. संदीप कुमार सिंह ने बताया कि देश से एनसीईआरटी के सेल फॉर नेशनल सेंट्रल फॉर लिट्रेसी की इनचार्ज प्रो. उषा शर्मा, इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिमिनोलॉजी के वाइस चेयरपर्सन प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत, दिल्ली विवि के प्रो. जेपी दुबे, सेंटर फॉर चिल्ड्रेन एंड एडोल्ससेंट वेलबिंग के निदेशक प्रो. संजय भट्ट समेत कई विशेषज्ञ विस्तार से जानकारी देंगे.
Also Read: UP News : आईआईटी कानपुर कॉपर पेस्ट से फ्लेक्सिबल हीटर बनाएगा, हवा भी रहेगी साफ
सीएसजेएमयू से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया व इटावा के महाविद्यालयों की स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं नौ दिसंबर से शुरू हो रही हैं.विवि प्रशासन ने 617 महाविद्यालयों के पांच लाख परीक्षार्थियों के लिए 56 नोडल सेंटर और 411 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. परीक्षा के साथ मूल्यांकन की तैयारी भी है.विवि प्रशासन 12 दिसंबर से उत्तरपुस्तिकाओं के स्कैनिंग का काम शुरू कर देगा. 27 दिसंबर से डिजिटल मूल्यांकन होगा. विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित पाठ्यक्रम के प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर और पूर्व में संचालित सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. विवि प्रशासन ने प्रवेशपत्र कॉलेजों की लॉगइन पर जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा दो-दो घंटे की सब्जेक्टिव होगी. परीक्षा तीन पाली सुबह आठ से दस बजे, सुबह 11 से एक बजे और दोपहर दो से चार बजे के बीच होगी. विवि की ओर से सभी नोडल केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं भेज दी गई हैं, जिसे परीक्षा केंद्र ले सकते हैं.