नोएडा: आम्रपाली प्रॉजेक्ट के निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, मृतक मजदूरों की संख्या 8 पहुंची
नोएडा में निर्माणाधीन आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौके पर मौत हो गई थी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली ड्रीम विले सोसायटी में निर्माणाधीन इमारत में एक लिफ्ट गिरी थी. इसमें से चार लोगों की शनिवार तड़के सुबह करीब साढ़े सात बजे मौत हो गई है.
यूपी के नोएडा की बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी. आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन इमारत में यह लिफ्ट गिरी थी. मरने वालों में वहां काम करने वाले मजदूर शामिल हैं. इसमें से चार लोगों की शनिवार तड़के सुबह करीब साढ़े सात बजे मौत हो गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर अफसोस जताया है.
जिस लिफ्ट में यह हादसा हुआ वह मटेरियल लिफ्ट है. इसमें सामान वगैराह ले जाया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोग और सामान था. इसलिए लिफ्ट गिर गई. फिलहाल, बिसरख थाने की पुलिस मौके पर है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मजदूरों के परिवार को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है.
#WATCH | Greater Noida, UP: On the lift collapse in an under-construction site of Amrapali Builders yesterday, GautamBuddha Nagar DM Manish Kumar Verma says, "The CMS informed us in the morning that four people died out of the five people that were heavily injured in the… pic.twitter.com/paFr9obyh2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2023
नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे NCR में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है. ग्रेटर नोएडा की बिसरख में एक निर्माणाधीन हाउसिंग सोसाइटी में काम चल रहा था, तभी उसकी वर्किंग लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. आम्रपाली ग्रुप की इस निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.
कई दिन से चल रहा था निर्माणवहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गौर सिटी के निकट एक मूर्ति चौराहे के पास ये बिल्डिंग काफी दिनों से बन रही थी. लेकिन, शुक्रवार को अचानक काम के दौरान लिफ्ट टूटकर सैकड़ों फीट ऊपर से नीचे आ गिरी. लिफ्ट गिरते ही वहां हाहाकार मच गया. मौके पर सैकड़ों मजदूर इकट्ठा हो गए, पुलिस को और सोसाइटी के प्रबंधन और मालिकों को भी घटना की जानकारी दी गई. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस तेजी से जांच में जुटी है.