ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में चलते-चलते अटकी लिफ्ट, 6 लोग फंसे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-10 स्थित महागुन मंत्रा-2 सोसाइटी में सोमवार को लिफ्ट में सवार चार महिलाएं और दो बच्चे फंस गए. लिफ्ट में फंसी महिलाओं ने मेंटेनेंस विभाग को इंटरकॉम से खबर की. सूचना मिलते ही सोसायटी की मेंटनेंस विभाग की रेस्क्यू टीम ने मैनुअली लिफ्ट का दरवाजा खोला.

By Shweta Pandey | July 12, 2023 8:31 AM
an image

लखनऊः नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट फंसने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी में लिफ्ट अचानक रुक कई. जिसमें करीब 6 लोग करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. हालांकि राहत की बात यह रही कि जैसे-तैसे लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला महागुन बिल्डर की ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10 स्थित महागुन मंत्रा-2 सोसाइटी का है. जहां सोमवार को लिफ्ट में सवार चार महिलाएं और दो बच्चे फंस गए. लिफ्ट में फंसी महिलाओं ने मेंटेनेंस विभाग को इंटरकॉम से खबर की. सूचना मिलते ही सोसायटी की मेंटनेंस विभाग की रेस्क्यू टीम ने मैनुअली लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान सभी लोग लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसे रहे.

गंगा टावर में लिफ्ट फंसी

महागुन मंत्रा-2 के गंगा टावर में रहने वाले उमाशंकर माथुर ने बताया कि 10 जुलाई को उनका परिवार और पड़ोस की महिलाएं (कुल 4 महिलाएं और दो बच्चे) लिफ्ट से नीचे जा रहे थे. 24वीं मंजिल से आ रही लिफ्ट पावर कट होने से नीचे आकर दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच फंस गई. उमाशंकर का 5 साल का बेटा डर गया. लिफ्ट में फंस लोग दहशत में आ गए.

लिफ्ट में फंसी महिला ने क्या बताया

लिफ्ट में फंसी 68 वर्षीय नीलम देवी ने बताया कि वह शुगर की मरीज हैं. लिफ्ट में फंसे होने की वजह से उन्हें घबराहट होने लगी थी. उन्हें काफी तेज पसीना आने लगा था. लिफ्ट में उनकी बहू और पड़ोसी भी थे. जिनकी समझदारी से उन्हें किसी से मदद नहीं मांगनी पड़ी.

Also Read: UP News: ग्रेटर नोएडा में तीन महिला समेत 16 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस करने जा रही कानूनी कार्रवाई
गाजियाबाद में भी अटकी थी लिफ्ट

बता दें हाल ही में गजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की गौर होम्स सोसाइटी में एक लिफ्ट फंस गई थी. जिसमें करीब 9 लोग फंस गए थे. हालांकि जैसे-तैसे सभी लोगों को मैनुअल तरीके से लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला गया था.

Exit mobile version