14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: गांधी जयंती पर शहीद स्मारक पर किया गया लाइट एंड साउंड शो, आज और कल भी होगा आयोजन

आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व संध्या पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. लाइट एंड साउंड शो का आयोजन आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया. रविवार रात 10:00 बजे संगीत और रोशनी से शहीद स्मारक जगमगाता हुआ दिखाई दिया.

महात्मा गांधी की 154 वी जयंती से पूर्व रविवार देश शाम को आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा संजय प्लेस के शहीद स्मारक पर भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. लाइट एंड साउंड शो से शहीद स्मारक पहली बार रात को भी जगमगाता हुआ दिखाई दिया.

दर्शक जमकर लाइट एंड साउंड शो का लें रहे आनंद

हालांकि पहले दिन यहां दर्शक कम संख्या में पहुंचे आगरा के लोगों को अभी इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी नहीं है. लेकिन वहीं आगरा विकास प्राधिकरण अब इसे सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक शहीद स्मारक पर आए और महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का आनंद लें.

आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि गांधी जी को स्वच्छांजली देने के लिए तीन दिन तक स्मारक की दीवारों पर प्रोजेक्शन लाइट से गांधी जी के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. इसी कड़ी में रविवार को शो के दौरान लाइट शो के साथ पास में रामधुन गूंजती रही. दर्शकों के लिए आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक पार्क पर बैठने की व्यवस्था भी की गई है. जिससे दर्शक इस लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सके.

Also Read: Agra Tourist Place: आगरा में सिर्फ ताजमहल ही नहीं इन 4 जगहों की भी करें सैर, देखिए तस्वीरें
मंगलवार को भी होगा आयोजन

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गॉड ने बताया कि सोमवार मंगलवार को भी लाइट एंड साउंड शो शाम 7:30 से रात 9:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि अभी लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल चल रहा है. जल्द ही इसे व्यापक रूप दिया जाएगा. वहीं शहीद स्मारक के पास खान-पान के स्टॉल से लेकर बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें