पानागढ़ (मुकेश तिवारी): पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी है. दो अन्य घायल हैं. घायलों में एक महिला शामिल हैं. वज्रपात में घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया है कि बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को जोरदार बरिश हुई और तेज आंधी भी चली. इसी दौरान कई जगह वज्रपात भी हुआ, जिसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी.
वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोग घायल भी हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के गोपालनगर ग्राम में खेत से घर लौटते समय प्रह्लाद मंडल वज्रपात की चपेट में आ गये.
पुलिस ने बताया कि प्रह्लाद मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसी गांव में बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे शरण लेने वाले साहिद अंसारी और आनंद कर्मकार की भी वज्रपात से मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि जिस पेड़ के नीचे साहिद और आनंद ने शरण ली थी, उसी पर वज्रपात हो गया. वज्रपात से पेड़ में आग लग गयी. देखते ही देखते पेड़ गिर गया और उसके नीचे दबकर आनंद के भाई सदानंद कर्मकार गंभीर रूप से घायल हो गये.
Also Read: बंगाल में आ रहा है अम्फान से भी बड़ा तूफान, मौसम विभाग के अलर्ट का क्या है सच?
सदानंद को ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. मृतक आनंद कर्मकार श्रीकांतपुर का रहने वाला था, जबकि साहिद गोपालनगर गांव का निवासी था. थाना क्षेत्र के ही कुलिया ग्राम में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गयी. महिला को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि बंगाल में 3 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान किसानों और आम लोगों से कहा गया है कि वे बहुत जरूरी हो, तभी अपने घर से बाहर निकलें.
साथ ही किसानों को चेतावनी दी गयी है कि यदि मेघ गर्जन के दौरान कहीं फंस जायें, तो पक्के मकान में शरण लें. कच्चे मकान या पेड़ के नीचे न रहें. यहां तक कि बिजली के पोल से भी दूरी बनाकर रखें. उत्तर बंगाल में भारी बारिश हो रही है, जबकि दक्षिण बंगाल में भी अच्छी-खासी वर्षा हो रही है.
Also Read: कोलकाता : बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Posted By: Mithilesh Jha