23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोगों की गयी जान, मोबाइल पर देख रहे थे वीडियो

वज्रपात से मृत चारों एक ही परिवार के थे. सभी धुनु चौधरी के परिवार से थे. हालांकि घटना के बाद सभी को 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तंबू में ये लोग वीडियो देख रहे थे. इसी दौरान आसमान से मौत बरसी.

जामताड़ा, उमेश कुमार: जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चन्दाडीह-लखनपुर गांव में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम 7 बजे की है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के कुर्सीला गांव का बंजारा परिवार कुछ दिनों से चंदाडीह-लखनपुर गांव में तंबू लगाकर रह रहा था. परिवार में कुल सात लोग हैं. रविवार देर शाम को तंबू में आसमानी बिजली गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में नेहा चौधरी (33वर्ष), अंकित चौधरी (11 वर्ष) गगन चौधरी (05 वर्ष) औऱ इक्षा चौधरी (10 महीना) शामिल हैं. वज्रपात से मृत चारों एक ही परिवार के थे. सभी धुनु चौधरी के परिवार से थे. हालांकि घटना के बाद सभी को 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तंबू में ये लोग वीडियो देख रहे थे. इसी दौरान आसमान से मौत बरसी और इन चारों की मौके पर ही मौत हो गयी. वज्रपात से घायल चारों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी नारायणपुर लाया गया, लेकिन यहां भी परिजनों की बदनसीबी और अस्पताल की कुव्यवस्था दिखी. बेबस परिजन चिकित्सक को पूरे अस्पताल परिसर में ढूंढने लगे.

मोबाइल पर देख रहे थे वीडियो

परिवार के धुनु चौधरी ने बताया कि हम लोग घुमंतू हैं. भोजन-पानी की तलाश में यहां-वहां घूमते रहते हैं. शहद इत्यादि एकत्र कर उसे ग्रामीणों में बेचते हैं. उसी से रोजी-रोटी चलता है. प्रतिदिन की तरह रविवार को भी हम लोग परिवार के सात लोग तंबू में जमा हुए. जिस वक्त यह घटना हुई तंबू में चार लोग थे. हम लोग तंबू से ठीक सामने थे. उनकी पत्नी औऱ तीन बच्चे मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो देख रहे थे. इसी दौरान आसमानी बिजली गिरी और सभी घायल हो गए. अस्पताल लाया गया तो चिकित्सको ने परीक्षण के बाद कहा कि चारों की मौत हो गयी है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में जोरदार बारिश से पानी-पानी हुई जिंदगानी

आसमानी आफत की चपेट में 10 महीने की इक्षा भी आई

इस घटना में धुनु चौधरी की पत्नी नेहा चौधरी, 11 वर्षीय पुत्र अंकित चौधरी, 5 वर्षीय गगन चौधरी और 10 महीने की दुधमुंही अंकिता चौधरी की जान चली गयी. यह घटना इतनी हृदय विदारक थी. अस्पताल पहुंचे परिजन रो रहे थे. 7 वर्षीय अनिता चौधरी नि:शब्द हो अपनी मां को ढूंढ रही थी.

Also Read: बीआईटी मेसरा का 33वां दीक्षांत समारोह: 17 मेधावियों को गोल्ड मेडल, 2818 स्टूडेंट्स को मिलीं डिग्रियां

सीएचसी में फ़िर दिखी कुव्यवस्था

वज्रपात से घायल चारों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी नारायणपुर लाया गया, लेकिन यहां भी परिजनों की बदनसीबी और अस्पताल की कुव्यवस्था दिखी. बेबस परिजन चिकित्सक को पूरे अस्पताल परिसर में ढूंढने लगे. 10 -12 मिनट तक इधर-उधर चक्कर लगाने के बाद आयुष चिकित्सक डॉ दिलीप बराइक पहुंचे. उन्होंने कहा कि मेरी पद्धति आयुष चिकित्सा की है. इसीलिए मैं चारों को मृत्यु घोषित नहीं कर सकता. केवल इतना कह सकता हूं कि चारों के हार्टबीट कार्य नहीं कर रहे हैं. इसलिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज रहे हैं.

Also Read: महाधिवेशन: एक बार फिर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चुने गए सुदेश महतो, बोले-झारखंडी अस्मिता से समझौता नहीं

अस्पताल की कुव्यवस्था से परिजन नाराज

जब वज्रपात से घायल चारों लोग अस्पताल आए तो बिजली नहीं थी. क्षेत्र में बिजली गुल थी, लेकिन अस्पताल में जनरेटर होने के बाद भी बिजली की व्यवस्था प्रबंधक द्वारा नहीं की गई. परिजन ने कहा कि हम लोग घुमंतू हैं, जगह-जगह भोजन पानी की तलाश में घूमते रहते हैं. इस दौरान उपचार इत्यादि की भी जरूरत होती है लेकिन इस अस्पताल में जो कुव्यवस्था है, शायद ही कहीं होगी. हम लोग परदेसी हैं ज्यादा क्या बोलें ?

Also Read: PHOTOS:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ

विधायक ने दुःख प्रकट किया

घटना के बाद विधायक इरफान अंसारी ने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने सीएचसी नारायणपुर में व्याप्त कुव्यवस्था पर नाराजगी जहर करते हुए कहा कि इतने बड़े अस्पताल में चिकित्सक ही नहीं है तो फिर अस्पताल का होना और ना होने का क्या फायदा? यह अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में सफ़ल नहीं हो रही है.

Also Read: PHOTOS: वॉकाथन से रांची में वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ, झारखंड के DGP ने दिया वनों के संरक्षण का दिया संदेश

क्या कहते हैं बीडीओ

नारायणपुर के बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि घटना काफ़ी दुःखद है. सरकार के मार्गदर्शन पर परिवार को जो भी मदद मिलनी चाहिए. उसे दिलाने के लिए पूर्ण प्रयास करूंगा.

Also Read: VIDEO: नो एंट्री खत्म, तीन महीने बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ बेतला नेशनल पार्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें