Loading election data...

Lionel Messi ने क्यों मांगी PSG क्लब से माफी? यहां जानिए पूरा मामला

Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने शुक्रवार को अपने पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) टीम के साथियों से माफी मांगी. मेसी क्लब के अनुमति के बिना प्रमोशनल अपीयरेंस के लिए सऊदी अरब गए थे. जिसके लिए उन्हें दो हफ्तों के लिए निलंबित भी कर दिया गया है.

By Sanjeet Kumar | May 6, 2023 3:13 PM

Lionel Messi apologizes PSG: अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान और पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने शुक्रवार को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की ट्रिप करने के लिए माफी मांगी. हाल ही में मेसी पत्नी और बच्चों संग सऊदी गए थे. इसके बाद क्लब ने उन्हें दो हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि, अब जबकि उन्होंने क्लब से माफी मांग ली है. मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में पोस्ट कर कहा, ‘मैं अपने टीम के साथियों और क्लब से माफी मांगना चाहता हूं.’

मेसी ने PSG कल्ब से मांगी माफी

फ्रांस के खेल पत्रकार फैब्रिजियो रोमानो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मेसी क्लब से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में मेसी कहते हैं, ‘मैंने सोचा था कि हम मैच के बाद हमेशा की तरह एक दिन की छुट्टी लेने जा रहे थे. मैंने ही इस टूर का प्लान बनाया था और मैं इसे रद्द नहीं कर सकता था. मैंने पहले भी सऊदी की एक यात्रा रद्द की थी.’ मेसी ने आगे कहा, ‘मैं अपने साथियों से माफी मांगता हूं और मैं इंतजार कर रहा हूं कि क्लब मेरे साथ क्या करना चाहता है. हर किसी के लिए बड़ा हग.’


PSG क्लब को छोड़ सकते हैं मेसी

मेसी के कल्ब से माफी मांगने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके निलंबन को कम किया जाता है या नहीं. मेसी पर जब तक निलंबन रहेगा, उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा न ही वह खेल पाएंगे और उन्हें इस दौरान की सैलरी भी नहीं दी जाएगी. मेसी का इस सीजन पीएसजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो रहा है. ऐसे में इस निलंबन ने उन कयासों को हवा दिया है कि मेसी पीएसजी को छोड़ सकते हैं. मेसी के सऊदी के किसी क्लब से भी जुड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

Also Read: CSK vs MI Live Score: चेन्नई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई, देखें प्लेइंग 11

Next Article

Exit mobile version