20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेस्सी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Lionel Messi, Argentina, broke the record, former footballer defender Javier Mascherano अर्जेंटीना के फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Argentine famous footballer Lionel Messi) ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल मेस्सी अर्जेंटीना की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गये. मेस्सी ने बोलिविया के खिलाफ कोपा अमेरिका मैच में यह उपलब्धि हासिल की. अर्जेंटीना और बोलिविया के बीच हुए मुकाबले में मेस्सी ने दो गोल दागे. जिसके बदौलत अर्जेंटीना ने बोलिविया को 4-1 से हराया.

अर्जेंटीना के फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Argentine famous footballer Lionel Messi) ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल मेस्सी अर्जेंटीना की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गये. मेस्सी ने बोलिविया के खिलाफ कोपा अमेरिका मैच में यह उपलब्धि हासिल की. अर्जेंटीना और बोलिविया के बीच हुए मुकाबले में मेस्सी ने दो गोल दागे. जिसके बदौलत अर्जेंटीना ने बोलिविया को 4-1 से हराया.

मेस्सी ने अर्जेंटीना की ओर से खेला सबसे अधिक मुकाबला

34 वर्षीय मेस्सी अर्जेंटीना की तरफ से अब तक 148 मुकाबले खेल चुके हैं. मेस्सी ने पूर्व फुटबॉलर डिफेंडर जेवियर मासचेरानो के रिकार्ड को तोड़ा. यही नहीं मेस्सी कोपा अमेरिका में सर्वाधिक मैच खेलने के रिकार्ड की बराबरी भी कर सकते हैं. मेस्सी ने अब तक 31 मैच खेले हैं जबकि रिकार्ड चिली के सर्जियो लिविंगस्टोन (34 मैच) के नाम पर है.

2005 में मेस्सी ने खेला था पहला मुकाबला

मेस्सी ने अर्जेंटीना की तरफ से अपना पहला मैच हंगरी के खिलाफ 2005 में खेला था. इस मैत्री मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी पर कोहनी से प्रहार करने के कारण उन्हें बीच से बाहर भेज दिया गया था.

Also Read: WTC Final : तनाव से बचने के लिए बाथरूम में छिप गये थे जैमीसन, भारत को हराने में निभायी थी बड़ी भूमिका

मेस्सी ने नाम 75 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज

बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले मेस्सी के नाम पर अभी 75 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हैं और वह दक्षिण अमेरिकी रिकार्ड तोड़ने के करीब है. पेले ने ब्राजील की तरफ से 77 गोल किये थे और अभी वह दक्षिण अमेरिकी सूची में टॉप पर हैं.

कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना अपने ग्रुप में टॉप पर

मेस्सी के दो गोल से अर्जेंटीना ने ग्रुप ए में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. अब क्वार्टर फाइनल में शनिवार को इक्वाडोर से भिड़ंत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें