Lionel Messi mobbed in Argentina: फीफा वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन टीम अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का जादू उनके फैंस पर सिर चढ़ कर बोलता है. उनकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब मेसी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक रेस्त्रां में डिनर करने गए तो वहां उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मेसी अपने ही हजारों फैंस के बीच घिर गए, जिसके बाद उन्हें बाहर निकलने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. वहीं, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, स्टार फुटबॉलर मेसी मंगलवार रात को अपने परिवार के साथ अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में डॉन जूलियो रेस्त्रां खाने के लिए गए हुए थे. फैंस को जैसे ही मेसी के वहां होने की खबर मिली तो हजारों की संख्या में लोग रेस्त्रां के बाहर पहुंच गए. मेसी जब बाहर निकले तो हजारों फुटबॉलप्रेमियों ने उन्हें रेस्त्रां के बाहर घेर लिया. सड़क पर खड़े प्रशंसक ‘मेसी मेसी’ चिल्ला रहे थे. उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद मेसी पुलिस की मदद से किसी तरह वहां से निकलकर अपनी कार में बैठ पाए. बता दें कि वह विश्व कप जीतने के बाद अर्जेटीना आए थे और फिर क्लब फुटबॉल खेलने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस चले गए थे. जिसके बाद अभी इंटरनेशनल ब्रेक में मेसी अर्जेंटीना वापस आए हैं.
— Messi Xtra (@M30Xtra) March 21, 2023
The scenes in Argentina outside a restaurant where Messi was having dinner at 🇦🇷
— All About Argentina 🛎🇦🇷 (@AlbicelesteTalk) March 21, 2023
Lionel Messi sends fans absolutely wild in Argentina 🐐 pic.twitter.com/yLqNtzZNJf
— GOAL (@goal) March 21, 2023
आपको बता दें कि पिछले साल कतर में मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना को विश्वकप की ट्रॉफी दिलाई थी. विश्व कप जीतने से मेसी का अर्जेंटीना में वह दर्जा मिल गया जो सिर्फ माराडोना को हासिल था. लेकिन विश्व कप से पहले हालात दीगर थे और टीम की नाकामी के लिये उन्हें ही कसूरवार ठहराया जा रहा था. वह 2016 में लगभग संन्यास ले चुके थे लेकिन फिर अपना फैसला बदला. अब आलम यह है कि मेसी का खुमार अर्जेंटीना के फैंस के सिर चढकर बोल रहा है. वह जहां भी जाते हैं, भीड़ उनके पीछे खिंची चली आती है.
Also Read: Lionel Messi ने अपनी चैंपियन टीम को गिफ्ट की गोल्ड प्लेटेड Iphone, करोड़ों में है कीमत, देखें PHOTOS