19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Messi vs Ronaldo: रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद हारी रियाद ऑल स्टार XI, मेसी की PSG ने 5-4 से जीता मैच

PSG vs Riyadh ST XI Ronaldo-Messi: गुरुवार को पेरिस सेंटर जर्मेन (PSG) और रियाद ऑल स्टार XI के बीच खेले गये मुकाबले में फुटबॉल के दो दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला. मेसी की PSG ने रोनाल्डो की टीम के खिलाफ 5-4 से जीत दर्ज की है.

PSG vs Riyadh ST XI Ronaldo-Messi: पेरिस सेंटर जर्मेन (PSG) और रियाद ऑल स्टार XI के बीच गुरुवार को रियाद में खेले गये मुकाबले में मेसी, रोनाल्डो और एमबाप्पे ने जमकर गोल बरसाये. हालांकि, रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद उनकी टीम रियाद ऑल स्टार को लियोनल मेसी की टीम PSG के खिलाफ 5-4 से हार का सामना करन पड़ा. इस मैच में मेसी और एमबाप्पे ने 1-1 गोल दागा. मेसी और रोनाल्डो को आमने-सामने देखने पहुंचे दर्शक से रियाद स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. इस फ्रेंडली मुकबाले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला.

मेसी और रोनाल्डो के बीच रोमांचक रहा मुकाबला

रियाद में खेले गये इस मुकाबले की शुरुआती तीन मिनट में ही लियोनल मेसी ने मैच का पहला गोल दागकर PSG को बढ़त दिला दी. इसके बाद रोनाल्डो ने 34वें मिनट में गोल कर रियाद ऑल-स्टार को बराबरी पर ला दिया. वहीं मारक्विन्होस ने 43वें मिनट में गोल कर PSG को फिर आगे कर दिया, लेकिन रोनाल्डो ने हॉफ टाइम के ठीक पहले (45+6) गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर खड़ा कर दिया था. इसके बाद 53वें मिनट में ही सर्जियो रेमोस ने गोल कर PSG को फिर लीड दिला दी, लेकिन तीन मिनट बाद जेंग ने गोल दाग कर फिर से मैच को बराबरी पर ला दिया. यहां से 60वें मिनट में किलियन एमबापे और 78वें मिनट में एकीटीके ने गोल कर PSG को 5-3 की लीड दिला दी. इंजरी टाइम में तालिस्का ने रियाद की ओर से गोल जरूर किया, पर इससे ज्यादा कुछ नहीं बदला और रियाद ऑल स्टार को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा.


रोनाल्डो- मेसी से मिले अमिताभ बच्चन

वहीं पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद इलेवन के बीच हुए मैच में अमिताभ बच्चन बतौर चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी से हाथ मिलाया. इसकी तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, रियाद में एक शाम..’ क्या शाम है.. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बाप्पे, नेमार सभी एक साथ खेल रहे हैं.. और आपका वास्तव में खेल का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित अतिथि है.. पीएसजी बनाम रियाद सीजन.. अविश्वसनीय.

Also Read: Hockey World Cup 2023: जीत के बाद भी भारत खेलेगा ‘क्रॉस ओवर’ मैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल होगा मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें