13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: लिप्पन आर्ट से अपनी अलग पहचान बना रहा कंचन सिंह, बचपन के शौक को बनाया इनकम का जरिया

कंचन बताता है कि बचपन से ही रंगोली व घर की दीवारों पर कलर से डिजाइन बनाना और इस तरह की कलाकारी करना पसंद था. महीनों रिसर्च कर बारीकी को समझा. बहुत सारे परीक्षण और त्रुटियों से गुजरने के बाद वह उत्पाद तैयार करने में सफल रहा. इसके बाद गांव में ही कामकाज की शुरुआत कर दी.

गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव का कंचन सिंह लिप्पन आर्ट से क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है. कंचन की कलाकृतियों को देखकर उसकी तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पाता. एक हादसे के बाद कुछ अंगुलियां ठीक से काम नहीं करती हैं. फिर भी उसने इस जुनून को जिंदा रखा है. उसने बताया कि उसने कोई फाइन आर्ट्स का कोर्स नहीं किया. वह एक गरीब परिवार से है. पिता हरिश्चंद्र सिंह किसान हैं. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण दसवीं तक ही पढ़ाई कर पाया. पिता खेतीबाड़ी कर किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

बचपन से ही रंगोली व कलाकारी का शौक था

कंचन बताता है कि बचपन से ही रंगोली व घर की दीवारों पर कलर से डिजाइन बनाना और इस तरह की कलाकारी करना पसंद था. महीनों रिसर्च कर बारीकी को समझा. बहुत सारे परीक्षण और त्रुटियों से गुजरने के बाद वह उत्पाद तैयार करने में सफल रहा. इसके बाद गांव में ही कामकाज की शुरुआत कर दी.

Also Read: झारखंड: 100 साल से मैक्लुस्कीगंज में हो रही है दुर्गा पूजा, बंगाल के मजदूरों ने की थी शारदीय नवरात्र की शुरुआत

गुजरात की है पारंपरिक कला

लिप्पन आर्ट गुजरात की पारंपरिक कला है, जिसे क्ले, कांच और नेचुरल कलर से बनाया जाता है. फिलहाल वह ऑर्डर के हिसाब से बना रहा है. ऑर्डर आना भी शुरू हो गया है. ज्यादा नहीं लेकिन धीरे-धीरे इस कला से वह कमाई भी कर रहा है.

Also Read: झारखंड: बिंधु बसाइर में 21 अक्टूबर को लगेगा मेला, दिल दहला देनेवाली है सात भाइयों की इकलौती बहन की कहानी

किसान का बेटा है कंचन

कंचन सिंह एक गरीब परिवार से है. पिता हरिश्चंद्र सिंह किसान हैं. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण दसवीं तक ही पढ़ाई कर पाया. पिता खेतीबाड़ी कर किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

Also Read: झारखंड:पांच लाख का इनामी नक्सली सुशील उरांव एके-47 व गोलियों के साथ अरेस्ट, देसी कट्टे के साथ साथी भी गिरफ्तार

पांच हजार रुपये से की शुरुआत

कंचन ने बताया कि शुरुआत में पांच हजार रुपये खर्च कर बाजार से लिप्पन आर्ट बनाने का सामान लाया था. हम ग्राहकों की अनूठी और चुनौतीपूर्ण मांगों को समझने के लिए तैयार हैं. हम हमेशा नवीन और आकर्षक डिज़ाइन बनाने के इच्छुक रहते हैं, जो ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करेंगे.

Also Read: झारखंड: नशे में धुत कार चालक ने चार राहगीरों को रौंदा, दो की हालत नाजुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें