बिहार के बेतिया-गोरखपुर NH 727 पर एक कार अनियंत्रित हो कर तेज रफ्तार में सीधे एक घर में जा घुसी. बड़ी बात यह थी कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में शराब की बोतलें रखी हुई थी. जिसे लूटने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, थोड़ी देर में ही घटनास्थल से कई बोतलें गायब हो गई. घटना जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल स्थित मलंग बाबा मोड के समीप की बताई जा रही है.
शराबबंदी वाले इस बिहार में शराब तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अगर शराब से लदी लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं होती तो शायद शराब की इस खेप के बारे में पता भी नहीं चल पाता. हालांकि इस दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मौके से शराब की खेप लूट ली. वहीं कार में सवार लोग और चालक पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गए.
इस घटना के जानकारी देते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल इस मामले की गहन जांच की जा रही. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह गाड़ी किसकी है, कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी. दुर्घटना के वक्त इस गाड़ी में कौन से लोग सवार थे, इन सभी बिंदुओं पर छान बिन की जा रही है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का नंबर पटना का है. हालांकि इस दुर्घटना में राहत वाली बात यह रही कि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस मामले में आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी हुई है.
शराबबंदी वाले बिहार में इस तरह से शराब मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. राज्य में शराब क लेकर प्रशासन अलर्ट पर है इसके बावजूद गाड़ी का कई चेक पोस्ट पार कर जाना कई लोगों के कार्य पर सवाल खड़ा करता है.