Bihar News: बांका में हथकड़ी व रस्सा समेत फरार हुआ शराब तस्कर, शौच का बनाया बहाना, देखती रह गयी पुलिस
बांका में एक शराब तस्कर ने चालाकी दिखाई और पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. बारिश के दौरान शौच का बहाना बनाकर निकला तस्कर हथकड़ी और रस्सी के साथ ही फरार हो गया.
Bihar News: बांका में गुप्त सूचना पर शराब के मुख्य सप्लायर के साथ गिरफ्तार एक गुर्गा पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी और रस्सी के साथ फरार होने में सफल हो गया. मालूम हो कि चौकीदार अरविंद पासवान और होमगार्ड के जवान कामेश्वर प्रसाद वैद्य को दोनों की निगरानी में लगाया गया था. लेकिन बुधवार को बेहद चालाकी से वो शौच जाने की बहानेबाजी के बाद फरार हो गया.
हथकड़ी और रस्सी लपेटे हुए बाउंड्री से कूदकर भागा
बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे गिरफ्तार आरोपी शमशुल ने शौच जाने की बात कही. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात चौकीदार और होमगार्ड जवान के द्वारा हथकड़ी पहनाकर शौचालय ले जाया गया. शौच के बाद बाहर निकलने पर हथकड़ी और रस्सी लपेटे हुए बाउंड्री की छलांग लगाकर फरार हो गया. मालूम हो कि उस समय तेज वर्षा के साथ अंधेरा छा गया था. बिजली कटी हुई थी, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया.
थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पूरी रात पुलिस कर्मियों के द्वारा जंगलों के साथ-साथ गांव और मुख्य मार्ग पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश की गयी, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा.
Also Read: बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, पटना, औरंगाबाद व गया में ताबड़तोड़ छापेमारी
प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में चौकीदार के बयान पर कांड संख्या 213/ 22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
सुपौल जिला के शराब माफिया को गुर्गे के साथ दबोचा
उधर, बौंसी पुलिस के द्वारा सुपौल जिला के शराब माफिया को उनके गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि 27 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा गिट्टी लदे दो ट्रक से 8128 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी थी. मामले में दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया था.
सीडीआर से हुआ खुलासा
बताया जाता है कि चालकों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी थी तो दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी और शराब माफियाओं के मोबाइल नंबर बताये थे.उसके बताये मोबाइल नंबर का पुलिस ने सीडीआर निकाला था और वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया था. जिसके बाद 31 अगस्त की देर शाम भलजोर चेक पोस्ट के समीप सांझोतरी गांव के पास से पुलिस ने एक वाहन पर सवार 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस को देखने के बाद सभी भागने के फिराक में थे.
Published By: Thakur Shaktilochan