23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊपर पानी और नीचे शराब की पेटी, गिरिडीह पुलिस ने जब्त की 15 लाख की शराब, एक गिरफ्तार

गिरिडीह के सरिया में पुलिस ने 218 पेटी शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब को पेटी में भरकर वैन से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने बीच में ही उन्हें पकड़ लिया. वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरिया (गिरिडीह) मृणाल सिन्हा : अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. साइबर अपराधियों और मवेशी तस्करों के बाद पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सोमवार की सुबह सरिया थाना की पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. डाक बंगला रोड स्थित इमली पेड़ के पास सोमवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने चेकिंग शुरू की. इस बीच कोयरीडीह की ओर से एक पिकअप वैन तेज गति से आ रही थी. पुलिस ने वैन को रोका और उसकी तलाशी शुरू की. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ऊपर में 40 पेटी पानी रखी गई थी. पानी के नीचे 218 पेटी शराब बरामद हुए हैं.

चालक गिरफ्तार

बरामद शराब को पुलिस ने वाहन के साथ जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख 67 हजार बताई जा रही है. मौके से वैन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त शराब सरिया प्रखंड क्षेत्र के बाघानाल से कोडरमा जिला के घोड़थंभा ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार चालक का नाम विश्वकर्मा बताया जा रहा है, जो मोकामो गांव का निवासी है. गिरिडीह की सरिया पुलिस जब्त वाहन को सरिया थाना ले गई और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: गिरिडीह पुलिस ने खदेड़कर पकड़े मवेशियों से भरे ट्रक, 80 मवेशी बरामद, हिरासत में दस तस्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें