आगरा में पकड़ी गई 25 लाख की शराब, कैंटर में छिपाकर ले जा रहा था बिहार, बिल मांगने पर थमाया दवा का पर्चा
जीएसटी टीम ने कैंटर चालक से बिल मांगे तो वह दवा का पर्चा दिखाया. जिसके बाद जीएसटी टीम कैंटर को लेकर जयपुर हाउस कार्यालय आ गई. वहीं दूसरी तरफ थाना लोहामंडी पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी.
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में चेकिंग के दौरान जीएसटी की टीम ने हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इस शराब की कीमत 25 लाख बताई जा रही है. हालांकि जीएसटी की टीम को वाहन में अवैध दवा की जानकारी मिली थी. लेकिन, जब वाहन की चैकिंग की गई तो जीएसटी अधिकारी और कर्मचारी भी चौक गए. हालांकि यह शराब थाना लोहामंडी पुलिस को सुपुर्द कर दी गई है. दरअसल थाना लोहामंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगरा मथुरा हाईवे पर अवैध शराब से भरा हुआ एक कैंटर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग करना शुरू कर दिया. वहीं हाइवे पर ही जीएसटी की टीम भी चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जीएसटी ने कैंटर को आते हुए देखा तो चेकिंग के लिए रोक दिया. जब चालक से पूछा तो उसने बताया कि कैंटर में दवाएं हैं.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
जीएसटी टीम ने कैंटर चालक से बिल मांगे तो वह दवा का पर्चा दिखाया. जिसके बाद जीएसटी टीम कैंटर को लेकर जयपुर हाउस कार्यालय आ गई. वहीं दूसरी तरफ थाना लोहामंडी पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी. लेकिन जब काफी देर तक कैंटर का पता नहीं चला तो पुलिस को जानकारी मिली कि जीएसटी टीम ने भी एक कैंटर को पकड़ा है. जिसके बाद पुलिस जीएसटी कार्यालय पहुंच गई. जहां जीएसटी अधिकारियों ने पुलिस को पूरे मामले के बारे में जानकारी दी. जीएसटी अधिकारियों की अनुमति के बाद पुलिस ने कैंटर में तलाशी शुरू कर दी. पुलिस को कैंटर की तलाशी में 341 पेटी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है. वहीं यह शराब हरियाणा मार्का की है.
Also Read: कानपुर में UP बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन के दौरान कक्ष में मोबाइल ले जाने पर रोक, परीक्षकों ने किया हंगामा
आरोपी मौके से हुआ फरार
पुलिस को कैंटर चालक से पूछताछ में पता चला कि यह माल बिहार के लिए ले जाया जा रहा था. थाना लोहामंडी पुलिस और एसओजी व स्वाट टीम इस कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी दौरान कैंटर चालक जीएसटी कार्यालय से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं इस मामले में थाना लोहामंडी ने मुकदमा दर्ज किया है. अवैध शराब पकड़ने में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पांडे, प्रभारी स्वाट टीम अजय कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस नगर जोन अंकुर मलिक, प्रभारी एसओजी टीम नगर जोन ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई जितेंद्र सिंह राजपूत, एसआई प्रदीप कौशिक आदि शामिल रहे.