पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेनों (Local Train) के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले कुछ महीनों से हावड़ा-सियालदह ट्रेनें लगभग हर हफ्ते रद्द की जा रही हैं. आगामी रविवार को हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी, खाना-गुमानी खंड पर कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. हाल के दिनों में ट्रैक रखरखाव, सिग्नल रखरखाव, ओवरहेड कार्यों के कारण हावड़ा शाखा में लगातार ट्रेनें रद्द की गयी हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी हैं. कल भी लोकल ट्रेनों के रद्द होने से कार्यलय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
हावड़ा स्टेशन से ट्रेन संख्या 37315, बंडेल स्टेशन से 37749, तारकेश्वर से 37326, कटवा से 03095 व 37748 और अजीमगंज से 03096 शामिल हैं. इस दौरान कई लोकल ट्रेनों का शेड्यूल भी बदला गया है. जिनके समय और प्रस्थान में परिवर्तन किया गया है, उनमें 37328 तारकेश्वर-हावड़ा लोकल, 12338 बोलपुर-हावड़ा शांतिनिकेतन एक्सप्रेस. 03083 कटवा-अजीमगंज एक्सप्रेस शामिल हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों में 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस व 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस शामिल हैं.
Also Read: WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल
खड़गपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने पुरी और सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 22 जनवरी को सुबह 9.15 बजे के बजाय सुबह 11.15 बजे, 23 और 24 जनवरी को सुबह 10.15 बजे और 26 जनवरी को सुबह 10.45 बजे शालीमार से रवाना होगी. वहीं, 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 22 जनवरी को सुबह 8.35 बजे के बजाय सुबह 11.35 बजे, 25 जनवरी को सुबह 9.35 बजे और 23, 24 और 26 जनवरी को सुबह 10.35 बजे प्रस्थान करेगी.
Also Read: WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल