13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-बर्दवान कार्ड लाइन शाखा में 26 को नहीं चलेंगी लोकल ट्रेनें. 23 घंटे ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक रहेगा

यात्रियों की सुविधा के लिए आठ जोड़ी विशेष ट्रेनें डानकुनी और बर्दवान के बीच और दो जोड़ी विशेष ट्रेनें हावड़ा और बर्दवान के बीच चलेंगी. पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है.

हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड सेक्शन में बेलानगर स्टेशन पर मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को बदलने के लिए शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक (25 से 26 मार्च) 23 घंटे ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस बाबत उस दिन इस शाखा में चलने वाली सभी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. रविवार को परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए स्पेशल लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी.

साथ ही कार्ड लाइन से होकर जाने वालीं कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें बंडेल होकर गुजरेगी. पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस बंडेल होकर जायेगी.

वहीं, वापसी में 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (25 मार्च को शुरू होने वाली) और 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (26 मार्च को शुरू होने वाली) को बर्दवान-बंडेल के रास्ते डायवर्ट की जायेगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए आठ जोड़ी विशेष ट्रेनें डानकुनी और बर्दवान के बीच और दो जोड़ी विशेष ट्रेनें हावड़ा और बर्दवान के बीच चलेंगी.

26 मार्च को विशेष ईएमयू लोकल

बर्दवान – डानकुनी ईएमयू स्पेशल बर्दवान से सुबह 5:40 बजे, 6:50 बजे, 7:30 बजे, 8:35 बजे, शाम 3:25 बजे, 4:50 बजे, 5:50 बजे और 6:45 बजे खुलकर क्रमश 7:10 बजे, 8:20 बजे, 9:00 बजे, 10:05 बजे, शाम 4:55 बजे, 6:20 बजे, रात 7:20 बजे और रात 8:15 बजे डानकुनी पहुंचेगी.

डानकुनी – बर्दवान ईएमयू स्पेशल डानकुनी से सुबह 7:25 बजे, 08:35 बजे, 09:15 बजे, 10:20 बजे, शाम 5:10 बजे, 6:35 बजे, 7:35 बजे और रात 8:30 बजे खुलकर सुबह 9:25 बजे, 10:05 बजे, 10:45 बजे, 11:50 बजे, 6:40 बजे, रात 8:05 बजे, 9:05 बजे और रात 10 बजे क्रमश बर्दवान पहुंचेगी. बर्दवान – हावड़ा ईएमयू स्पेशल (वाया कॉर्ड) बर्दवान से सुबह 8:10 बजे और 09:15 बजे क्रमशः 10:15 और 11:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा – बर्दवान ईएमयू स्पेशल हावड़ा से दोपहर 2:45 बजे और शाम 3:35 बजे रवाना होकर क्रमशः 4:50 बजे और 5:40 बजे बर्दवान पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें