9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लॉक डाउन : घबरायें नहीं, हम आपके साथ हैं

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. कोराना वायरस का प्रसार नहीं हो, इसके लिए झारखंड में लॉक डाउन कर दिया गया है. हालांकि आकस्मिक सेवा जैसे : विधि व्यवस्था, पुलिस, स्वास्थ्य, फायरब्रिगेड, कारा सेवाएं, राशन दुकान, खाद्य आपूर्ति, दवा व चिकित्सा के वस्तु, दूध, ब्रेड, फल-सब्जी, बिजली, बैंक/एटीएम, टेलीकॉम आदि जरूरी इससे अलग रखा गया है.

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. कोराना वायरस का प्रसार नहीं हो, इसके लिए झारखंड में लॉक डाउन कर दिया गया है. हालांकि आकस्मिक सेवा जैसे : विधि व्यवस्था, पुलिस, स्वास्थ्य, फायरब्रिगेड, कारा सेवाएं, राशन दुकान, खाद्य आपूर्ति, दवा व चिकित्सा के वस्तु, दूध, ब्रेड, फल-सब्जी, बिजली, बैंक/एटीएम, टेलीकॉम आदि जरूरी इससे अलग रखा गया है. सरकार ने पूरी व्यवस्था की है कि आम आदमी को कोई परेशानी नहीं हो. इसके बावजूद भी अगर परेशानी होती है, तो यहां से संपर्क किया जा सकता है.

यहां कर सकते हैं शिकायत

पुलिस कंट्रोल रूम 100

एसएसपी रांची 9431706136

सिटी एसपी 9431706137

ग्रामीण एसपी 9431706138

हटिया एएसपी 9431706143

कोतवाली डीएसपी 9431770077

सिटी डीएसपी 9431706139

सदर डीएसपी 9431102090

कोतवाली थाना 9431706158

हिंदपीढ़ी थाना 9431706164

डेलीमार्केट थाना 9431706163

सुखदेवनगर थाना 9431788800

गोंदा थाना 9431706162

बरियातू थाना 9431706161

सदर थाना 9431706160

लालपुर थाना 9431706159

अरगोड़ा थाना 9431706170

धुर्वा थाना 9431706166

जगन्नाथपुर थाना 9431706169

डोरंडा थाना 9431706168

चुटिया थाना 94317061565

लोअर बाजार 9431706171

प्रभात खबर हेल्प डेस्क 24×7

रांची. झारखंड में लॉक डाउन लागू होने के बाद प्रभात खबर ने फाठकों की सुविधा के लिए 24x 7 हेल्प डेस्क शुरू किया है. अगर आम जनता को लॉक डाउन की स्थिति में किसी तरह की समस्या आती है या वह आमहित से जुड़ी कोई जरूरी सूचना जानना चाहते हैं तो इन नंबरों पर डायल कर सकते हैं. ये नंबर हैं: 0651-6613100, 6613140, 6613117 के अलावा 9771475678, 8986632145, 9471503231, 8340561015, 8709933088, 9835167507, 9431392053, 9471592922, 9431587548, 9431188711 आदि पर संपर्क कर सकते हैं.

गैस की होम डिलिवरी चालू रहेगी

गैस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान होम डिलिवरी सुचारू रूप से चालू रहेगी. कोई परेशानी होती है, तो ग्राहक इंडेन के कस्टमर केयर नंबर 0651.2212790 पर संपर्क कर सकते हैं.

थोक या खुदरा में आसानी से सामान मिलेगा लोगों को

लॉक डाउन के दौरान थोक या खुदरा बाजार में खाद्य सामग्री आसानी से मिलेगा. इससे जुड़ी परिवहन सेवाओं पर भी किसी प्रकार की रोक नहीं है. रांची चेंबर के उपाध्यक्ष संजय माहुरी ने कहा कि थोक व्यापारी जिस प्रकार पहले आर्डर लिखाते थे, उसी प्रकार ऑर्डर दे खाद्य सामग्री आसानी से पहुंचेगी.

जो सेवाएं प्रतिबंधों से बाहर रहेंगी

राशन दुकान, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, दूध, ब्रेड, फल व सब्जियों के परिवहन व भंडारण की गतिविधिया़ं

बैंक, एटीएम, बिजली, पेयजल आपूर्ति, नगर पालिका सेवाए़ं

टेलीकॉम, इंटरनेट सेवाएं, आइटी अाधरित सेवाएं, पोस्टल सेवाए़ं

खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवाएं, खाद्य, दवा व चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की ई- कॉमर्स आपूर्ति.

टेक अवे, होम डिलेवरी रेस्टोरेंट़

अस्पताल, दवा दुकान, चश्मे की दुकान, दवा उत्पादन की गतिविधियां व संबंधित परिवहन.

पेट्रोल, डीजल पंप, एलपीजी व सीएनजी गैस के परिवहन व भंडारण की गतिविधियां.

पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाएं, कारा सेवाएं.

विधि- व्यवस्था से संबंधित पदाधिकरी व कर्मचारी़

राज्य सरकार द्वारा विशेष आदेश से निर्धारित कोई सेवा.

कोविड-19 की रोकथाम से प्रयासों से संबंधित हैं निजी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. ऐसे सभी प्रतिष्ठान निर्धारित स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे़

उपरोक्त वर्णित गतिविधियों में संशय उत्पन्न होने पर उपायुक्त निर्णय लेने के लिए सक्षम होंगे़

जो सेवाएं बंद रहेंगी

आकस्मिक सेवाओं को छोड़ कर राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे़ सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अपने घर से सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे़ लेकिन मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेंगे़ जरूरत पड़ने पर कार्यालय प्रधान बुला सकते है़ं

टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, बस, ई-रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाआें पर पूर्ण रोक रहेेगी़ अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखी जायेगी.

सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय , फैक्टरी, गोदाम , साप्ताहिक हाट बाजार आदि संपूर्ण गतिविधियां बंद रहेंगी़

सभी प्रकार के निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगे़

सभी धार्मिंक स्थल दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे़

विदेश से आनेवाले सभी नागरिक, अन्य राज्यों से आये हुए नागरिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्धारित कोरेंटाइन की अवधि का सख्ती से अनुपालन करेंगे़

सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे़ बुनियाद आवश्यकता के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे़

पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावडा पूर्णत: निषेध रहेगा़

इसके बावजूद परेशानी होने पर करें संपर्क

मेडिकल : दवा व चिकित्सा सेवा को लॉक डाउन से अलग रखा गया है. स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई रोक-टोक नहीं होगी. बीमार पड़ने पर अस्पताल में लोगों को परामर्श मिलेगा. भर्ती होने की स्थिति में भर्ती कर इलाज किया जायेगा. फोन कर आप एंबुलेंस को बुला कर सेवा ले सकते हैं. इसके बावजूद परेशानी होने पर सहायता मांगी जा सकती है.

यहां से ले सकते हैं सुविधा

रिम्स 0651-2545404/5,

सदर अस्पताल 9431361644,

एंबुलेंस के लिए 108

यहां से ले सकते हैं सुविधा

डीसी 9431708333

एसडीओ 9431701700

खाद्यान : लॉ क डाउन की स्थिति में खाद्य पदार्थ जैसे : दूध, ब्रेड, अनाज को इससे दूर रखा गया है. इसके बावजूद अगर किसी भी व्यक्ति को खाद्य पदार्थ मिलने में परेशानी हो रही है, ताे वह जिला प्रशासन से मदद मांग सकता है. हालांकि जिला प्रशासन ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. राशन दुकानों में झुंड बना कर नहीं जाना है. अगर दुकान में भीड़ है तो भी अपनी बारी का इंतजार करें. दुकान में खड़ा होते समय भी दूरी बनाये रखें.

शहर की साफ-सफाई : शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम के पास है. कोरोना वारयस को लेकर नियमित सफाई, फॉगिंग व छिड़काव करना है. अगर शहर की सफाई नहीं हाे रही है व छिड़काव नहीं हो रहा है, तो नगर निगम के अधिकारियों से आप शिकायत कर सकते हैं.

पुलिस सेवा : लॉ क डाउन को लेकर पुलिस को एलर्ट कर दिया गया है. इस दौरान राजधानी में पुलिस सड़क और चौक- चौराहों पर विधि- व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात रहेगी. ट्रैफिक पुलिस के जवान भी पोस्ट और चौक- चौराहों पर तैनात रहेंगे. लॉक डाउन की स्थिति में आप राजधानी में पुलिस से संबंधित सेवा या किसी बात की सूचना देने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. डीजीपी एमवी राव ने भी आमलोगों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान आपातकाल की स्थिति में ही आम लोग अपने घर से बाहर नहीं निकले. पुलिस आम लोगों से सड़क पर नहीं निकलने के लिए समझाने का भी काम करेगी.

यहां से ले सकते हैं सुविधा

नगर आयुक्त 9431115814

उप नगर आयुक्त 9431115815

हेल्थ ऑफिसर 9431115817

दूध से संबंधित शिकायत हो, तो कर सकते हैं फोन, दूध या दूध से बने उत्पादों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो ग्राहक कस्टमर केयर के नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. सुधा दूध मिलने में परेशानी हो, तो ग्राहक 0651.2440827 या मेधा दूध मिलने में परेशानी हो, तो ग्राहक 7544003456 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जल्द ही मेधा द्वारा एरिया के अनुसार नंबर जारी किया जायेगा, ताकि ग्राहकों को परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें