Loading election data...

लॉकडाउन 4.0 : झारखंड में कंटेनमेंट जोन से बाहर आर्थिक गतिविधियों में छूट, नगर निगम क्षेत्र में नहीं खुलेंगी दुकानें, जानिए कहां क्या मिली छूट

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में लॉकडाउन 4.0 को लेकर दी जाने वाली छूट को लेकर घोषणा कर दी है. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है. लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियों में छूट की घोषणा की गयी है. 18 मई के प्रभाव से लागू ये छूट कंटेनमेंट जोन से बाहर ही दी जायेगी. इस गाइडलाइन के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में औद्योगिक गतिविधियों की छूट दी गयी है. इसके साथ ही निर्माण कार्य, गोदाम, हार्डवेयर, निर्माण कार्य से जुड़ी दुकानें, किताब दुकानें, स्टेशनरी दुकानें और टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े रिटेल आउटलेट खुल सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2020 7:30 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में लॉकडाउन 4.0 को लेकर दी जाने वाली छूट को लेकर घोषणा कर दी है. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है. लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियों में छूट की घोषणा की गयी है. 18 मई के प्रभाव से लागू ये छूट कंटेनमेंट जोन से बाहर ही दी जायेगी. इस गाइडलाइन के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में औद्योगिक गतिविधियों की छूट दी गयी है. इसके साथ ही निर्माण कार्य, गोदाम, हार्डवेयर, निर्माण कार्य से जुड़ी दुकानें, किताब दुकानें, स्टेशनरी दुकानें और टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े रिटेल आउटलेट खुल सकेंगे.

Also Read: कौन है सोनोति सोरेन, जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत ने झारखंड पुलिस को दिया यह निर्देश
नगर निगम से बाहर मिली आज से कई छूट

नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर पूरे राज्‍य में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक, जैसे टीवी, और आइटी से संबंधित सर्विस सेंटर खुले रहेंगे. इसमें कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर से जुड़े प्रोडक्ट जैसे फ्रिज, एसी, कूलर शामिल हैं. इसके अलावा निजी कार्यालय, ई कॉमर्स कंपनियों (गैर जरूरी और जरूरी) को छूट दी गयी है शराब की दुकानें भी खुलेंगी. राज्य के अंदर और राज्य के बाहर जाने के लिए भाड़े पर गाड़ी ली जा सकती है. इसके अलावा पहले दी गयी सारी रियायतें वैसी ही रहेंगी. गाइडलाइन जारी करने के साथ ही मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और कहा कि आप सभी से आग्रह है कि सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. आपस में दूरी रखें पर दिलों को जोड़े रखें.

Also Read: Cyclone Amphan, Weather Forecast Updates : तूफान ने लिया खतरनाक रूप, पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, 25 NDRF की टीम तैनात
एक नजर में जानिए किसमें मिली छूट

– फैक्ट्रियां चालू होंगी

– निर्माण कार्य शुरू होंगे

– गोदाम और वेयर हाउस खुलेंगे

– दुकानें, हार्डवेयर, निर्माण से जुड़ी वस्तुएं, सभी किताब और स्टेशनरी दुकानें, टेलीकॉम कंपनियों के रिटेल आउटलेट खुलेंगे.

– नगर निगम को छोड़कर पूरे राज्य में मोबाइल, घड़ियां, उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स जैसे टीवी, आइटी से संबंधित उत्पाद कंप्यूटर, फ्रिज, एसी, कूलर आदि के सर्विसिंग सेंटर शुरू होंगे.

– निजी कार्यालय खुलेंगे

– ई-कॉमर्स (एसेंशियल और नॉन एसेंशियल) शुरू होगा.

– खुदरा शराब की दुकानें खुलेंगी.

– राज्य में और इंटर डिस्ट्रिक्ट किराये के टैक्सी मिलेगी और पूर्व से जारी छूट चलती रहेगी.

– कृषि और संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी.

– वस्तुओं का परिवहन जारी रहेगा.

– दवा, किराना, खाद्य पदार्थ, स्कूल टेक्सट बुक, कृषि मशीनरी आदि की दुकानें खुलेंगी.

– पब्लिक यूटिलिटी चालू रहेंगे.

– ग्रामीण क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन कार्य जारी रहेंगे

– ई-कॉमर्स.

– ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधि जारी रहेगी.

– अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, चलते रहेंगे.

– बैंक, एटीएम, इंश्यूरेंस

– चिल्ड्रेन होम

– ऑनलाइन टीचिंग

– मनरेगा

Also Read: Jharkhand News 19 May 2020 : स्कूलों में ट्यूशन फीस के अलावा कई अन्य तरह का चार्ज भी वसूला जा रहा है, पढ़ें झारखंड की Top 5 खबरें

Next Article

Exit mobile version